
कालिया फाउंडेशन की और से शहर के विभिन्न स्थानों पर पौधे बांटे गए–सुमन कालिया
अपने बच्चों के जन्मदिन और खुशी के मौके पर एक एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए
जालन्धर (अमरजीत सिंह लवला)
समाज सेवी संस्था कालिया फाउंडेशन की और से शहर के विभिन्न स्थानों पर पौधे बांटे गए। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष सुमन कालिया ने शहर वासियों से कहा कि हमारे शहरों में प्रदूषण की मात्रा बढ़ गई है, और दिन प्रतिदिन नई-नई कॉलोनिया बन रही है। जिससे पेड़ पौधे कांटे जा रहे हैं, और कई जगह पर हमने देखा है, कि सड़कों को चौड़ा करने के लिए भी पौधों को काटा जा रहा है। अगर हम शहर के अंदर कॉलोनियों और मोहल्लों की बात करें तो वहां तो पेड़ पौधे की मात्रा बहुत ही कम होती जा रही है। जिससे हमारे शरीर को ऑक्सीजन कम मिलती है। हमें अपने जन्मदिवस, वर्षगांठ एवं खुशी के मौके पर एक पौधा जरूर लगाना चाहिए, और उसकी देखभाल भी करनी चाहिए। हमें पौधा ऑक्सीजन प्रदान करता है। हमारी संस्था का प्रयास जरूरतमंद लोगों की सहायता करना और उनको जागरूक करना। उल्लेखनीय है, कालिया फाउंडेशन स्वर्गीय श्रीमती कौशल्या देवी कालिया और स्वर्गीय श्री लवल कालिया जी की याद में चलाया जा रहा है। और पिछले कई महीनों से संस्था की ओर से शहर के अलग-अलग इलाकों में मास्क सैनिटाइजर वितरित किए गए, इस मौके पर सुमन कालिया, प्रशांत कालिया, राकेश महाजन, हितेश चड्डा, मनु मल्होत्रा, कैलाश मल्होत्रा, नवनीत आनंद, अनु शर्मा, रूबल शर्मा, मुख्य रूप से उपस्थित थे।



