
*पंजाब की अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए भाजपा सरकार जरूरी—आस्था भंडारी
*10 मार्च को पंजाब में बनेगी भाजपा की सरकार और केडी भंडारी बनेंगे कैबिनेट मंत्री- बालकिशन बाली*
जालंधर (अमरजीत सिंह लवला)
जालंधर नॉर्थ विधानसभा सीट पर चुनावी मुकाबला बहुत ही दिलचस्प होता जा रहा है यहां पर मुकाबला जो शुरू में 3 तरफा होता नजर आ रहा था अब केडी भंडारी को मिल रहे भारी समर्थन से विरोधियों की नींद उड़ गई है। जिस तरह से केडी भंडारी और उनके परिवार को लोगों के साथ मीटिंग और डोर-टू-डोर में लोगों का साथ मिल रहा है उसे देखते हुए लगता है कि लोगों का मन अभी फरवरी को केडी भंडारी को एक बार फिर से क्षेत्र से विधायक बनाने का हो गया है।
आज किशनपुरा क्षेत्र में केडी भंडारी की पत्नी नीना भंडारी और बेटी आस्था भंडारी द्वारा डोर-टू-डोर किया गया इस दौरान भारी संख्या में मौजूद इलाका निवासियों ने एकजुट होकर कहा क्षेत्र के विकास तरक्की और खुशहाली के लिए इस बार भंडारी को ही क्षेत्र से विधायक बनाया जाएगा। क्षेत्र निवासियों को संबोधित करते हुए केडी भंडारी की धर्मपत्नी नीना भंडारी ने कहा भाजपा की सरकार द्वारा केंद्र और जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है। उन राज्यों में महिला सशक्तिकरण पर जो कार्य किए गए हैं वह बहुत ही सराहनीय है नीना भंडारी ने कहा पंजाब में महिलाओं के भविष्य को और उज्जवल बनवाने के लिए भाजपा की सरकार जरूरी है। इस दौरान केडी भंडारी की बेटी आस्था भंडारी ने कहा आज पंजाब की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुकी है आज समय की जरूरत है कि पंजाब में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने जो पंजाब की अर्थव्यवस्था को पटरी पर ला सकें। इस दौरान बालकिशन बाली ने सभी किशनपुरा निवासियों को एकजुट होकर केडी भंडारी के समर्थन में वोट करने की विनती करते हुए कहा कि क्षेत्र में केडी भंडारी ही इलाके को प्रगति की राह पर ले कर जा सकते हैं। इसीलिए हम सभी को एकजुट होकर 20 फरवरी को केडी भंडारी को अधिक से अधिक मतों से विजय बनाना चाहिए। बालकिशन बाली ने कहा पंजाब में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनना तय है, और केडी भंडारी का मंत्री बनना भी तह है तो हम सभी एकजुट होकर इस विजय रथ का हिस्सा बने इसके लिए हमें 20 फरवरी को पूर्ण रूप से अपना समर्थन केडी भंडारी को देना है।



