
*पार्टी के निर्णय के प्रति हम सभी समर्पित होकर करेंगे काम—राकेश राठौर*
जालंधर (अमरजीत सिंह लवला)
नार्थ विधानसभा हलके में भाजपा का प्रत्याशी घोषित होने के पश्चात कृष्णदेव भंडारी ने जालंधर शहर के पूर्व मेयर एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश राठौर के निवास स्थान पर जाकर उनका मुंह मीठा करवाया राकेश राठौर ने भी कृष्ण देव भंडारी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह और उनकी पूरी टीम उनके साथ पूर्ण सहयोग करेगी। उन्होंने कहां कि मैं भाजपा का समर्पित कार्यकर्ता हूं और पार्टी ने जो भी निर्णय लिया है उसमें मैं उसमे अपना पूर्ण सहयोग करूँगा।राकेश राठौर ने कहा कि मैं और मेरी पूरी टीम भाजपा के अनुशासित सिपाही होने के नाते सदैव ही पार्टी के हित के लिए दृढ़ता के साथ खड़े थे और आगे भी खड़े रहेंगे राकेश राठौर ने कहा कि कांग्रेस के कुशासन से पंजाब की जनता पूर्ण रूप से त्रस्त है और उनके झूठ की पोल जगजाहिर हो चुकी है। सभी लोग भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अपना मतदान करेगे ऐसा मेरा मानना है। राकेश राठौर ने अपने सभी साथियों से आह्वान किया कि वह जिस किसी भी क्षेत्र में कार्यरत है भारतीय जनता पार्टी की जीत को सुनिश्चित बनाने के लिए उस क्षेत्र में दिन-रात कार्य करें, और इस बैठक में मुख्य रुप से उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा भाजपा जिला जालंधर के पूर्व अध्यक्ष रमन पब्बी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष,भारतीय जनता युवा मोर्चा,सन्नी शर्मा, जिला उपाध्यक्ष दवींद्र कालिया, सुरेश शर्मा, विक्रांत शर्मा, मनीष विज, अमित भाटिया, राजन शर्मा, संजीव शर्मा मनी, हरजिंदर सिंह बाबू अरोड़ा, जय कल्याण, कुणाल गोस्वामी, दिनेश शर्मा, विश्व महेंद्रु, वरुण नागपाल, मनीकुमार, नितिन बहरोल, नरेश दीवान, रोहित वत्स, करण शर्मा, यजीत हुरिया, अन्य उपस्थित थे।



