
Punjab
जालंधर में रविवार के दिन भी कम नहीं हुई कोरोना की रफ्तार, महिला सहित 4 की हुई मौत
जालंधर में रविवार के दिन भी कम नहीं हुई कोरोना की रफ्तार,महिला सहित 4 की हुई मौत
जालंधर (इंद्रजीत सिंह)
पंजाब के जिला जालंधर कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। रविवार के दिन 489 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 44 अन्य शहरों के रहनेेेे वाले हैं और 4 की मौत हो गई है। इससे पहले शनिवार को जिले में 488 नए कोरोना पॉजिटिव मिले थे, और 40 वर्षीय महिला सहित 4 की मौत हो गई थी।
जिसमें 39 दूसरे जिले और राज्यों के रहने वाले थे। बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार द्वारा सख्त कदम उठाए जा सकते हैं। पंजाब दैनिक न्यूज़ लोगों से अपील करता है कि सरकार द्वारा दिए गए, दिशा निर्देशों का पालन करें मास्क पहने, सोशल डिस्टेंस सकें बिना जरूरी काम घर से बाहर ना निकले,इन कुछ बातों का ध्यान रखकर हम कोरोना महामारी को मात दे सकते हैं।



