
*नामांकन पत्र दाखिल करते समय मोहिंदर भगत के साथ उनकी धर्मपत्नी अरुणा कुमारी, अतुल भगत, अश्वनी भगत, चंदन भगत मौजूद थे*
जालंधर (अमरजीत सिंह लवला)
विधानसभा जालंधर वैस्ट से भाजपा के प्रत्याशी मोहिंदर भगत ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान मोहिंदर भगत के साथ उनकी धर्मपत्नी अरुणा कुमारी, अतुल भगत, अश्वनी भगत, चंदन भगत मौजूद थे। मोहिंदर भगत ने 34-जालंधर वैस्ट के रिटर्निंग अफसर खुशदिल सिंह को नामांकन पत्र दाखिल किया। मोहिंदर भगत ने कहा कि चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक नामांकन पत्र दाखिल करते समय परिवारिक सदस्य ही साथ है। भगत ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि जालंधर वैस्ट में कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। इस बार पंजाब की जनता ने भाजपा की सरकार बनाने का मन बना लिया है, क्यूंकि कांग्रेस के पिछले 5 साल के कार्यकाल में कोई विकास कार्य नहीं किया और कांग्रेस के शाशन में हर वर्ग दुखी रहा।



