
जालंधर शहर का सबसे मशहूर समोसे वाला खाने के साथ-साथ लोगों को बांट रहा बीमारियां
जालंधर शहर का सबसे मशहूर समोसे वाला खाने के साथ-साथ लोगों को बांट रहा बीमारियां
जालंधर – (नव/अमरजीत/इंदरजीत) महानगर के सबसे प्रसिद्ध इलाका बलटन पार्क के पास मद्दी समोसे वाला के नाम से मशहूर दुकान पर कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई जिसको देखकर वहां जाने वाले ग्राहकों का डरना लाजमी है आपको यह भी बता दे कि इस दुकान के मालिक पहले भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं उसके बावजूद भी इन पर कोई असर नहीं हुआ कोरोना से बचने के लिए खुद भी सावधानी रखकर किस तरह ग्राहको का भी ध्यान रखा जाए, हम सब जानते हैं कि कोरोना महामारी ने कितना भयंकर रूप धारण कर लिया है जिसके कारण आए दिन कई लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है तथा कुछ लोग इस बीमारी से जूझ रहे हैं जिसके लिए सरकार ठोस कदम उठा रही है ताकि इस बीमारी पर काबू पाया जा सके परंतु अकेली सरकार सब कुछ नहीं कर सकती जब तक जनता इसमें उसका सहयोग नहीं करेगी। आप सब साफ-साफ तस्वीरों में देख सकते हो इन लोगों को समोसा प्रोसने वाला शक्स जिसने मास्क तो डाला है परंतु अपने नाक तथा मुंह से नीचे रख रखा है लोगो की आंखों में धूल झोंकने के लिए। ना ही दस्तानों का इस्तेमाल किया जाता है समोसे भरने के समय
इसके बारे में जब हमने दुकान के मालिक से फोन पर संपर्क करना चाहा तो उन्होंने अपनी गलती सुनते ही उसका संतुष्टि जनक जवाब देने की बजाय फोन काट दिया हमने सोचा कि शायद गलती से कट गया होगा तो 12 बार हमने सिर्फ फोन मिलाया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। अब इस बात से आप खुद समझ सकते हैं आप खुद समझ सकते हैं कि मालिक को सब कुछ मालूम है परंतु वह इस बात से भाग रहे है।
अगली खबर संबंधित विभाग द्वारा होने वाली कारवाई के बाद आपके समक्ष लाई जाएगी।



