
*ट्रैवल एजेंट ने शिकायत पहुँचाई सीएम ऑफिस तथा डीजीपी के दरबार*
जालन्धर *ग्लोबल आजतक ब्यूरो*
जालन्धर के ट्रेवल एजेंट सुखदेव सिंह जोकि ड्रीम कैसल नाम से एक ट्रेवल एजेंसी चलाता थे। उन्होंने जालन्धर के किले मोहल्ले के रहने वाले एक युवक व उसके साथ शहर के पत्रकार राजिंदर के साथ मिलकर उसे झूठे केस में फसा कर उससे मोटे पैसे एठने व ब्लैकमेल करने जैसे संघीन आरोप ट्रेवल एजेंट सुखदेव द्वारा लगाए है।
इतना ही नही पीड़ित ट्रेवल एजेंट का कहना है कि वह पिछले काफी समय से अपना दफ्तर बंद कर चुका है। जिसका फायदा उक्त युवक व उसका रिश्तेदार *राजिंदर* से नाम पत्रकार उसे नाजायज़ तंग व परेशान कर रहे है, इतना ही नही उक्त ट्रेवल एजेंट ने अपनी शिकायत में ये भी आरोप लगाया है कि उक्त करण नामक युवक जो अपने पैसे ले चुका है, जिसका सबूत उन्होंने पुलिस को दे दिया है और आगे उक्त ट्रेवल एजेंट ने शिकायत में इस बात का भी जिक्र किया है राजिंदर उक्त पत्रकार ने अपने अन्य पत्रकार सथियो के साथ मिलकर धरना लगाकर पुलिस अधिकारियो पर दबाव बनाकर थाना बारादरी में उस के खिलाफ जो पर्चा दर्ज करवाया है वो गलत व दबाव में किया गया है अपनी शिकायत में उन्होंने कहा की उक्त दर्ज किए गए मामले की जाँच उच्च अधिकारियो से करवाई जाए ताकि सच लोगो और मीडिया के सामने आ सके। जबकि इन धरना स्पेशलिस्ट पत्रकार ग्रुप की कुछ रिकॉर्डिंग्स तथा कुछ कागजात भी कंप्लेंट के साथ प्रूफ के तौर पर लगाए है।
इतना ही नही आगे ट्रेवल एजेंट ने शहर की एक क्रांतिकारी पत्रकार एसोसिएशन के एक प्रधान के खिलाफ भी ब्लैकमेल करने वालो का साथ देने और पत्रकारी की आड़ में धरना प्रदर्शन कर झूठे मामले दर्ज करवाते है और बाद में शिकायतकर्ता के साथ मिलकर पैसों के लिए ब्लैकमेल करते है। इतना ही उक्त ट्रेवल एजेंट सुखदेव ने कहा है कि जिन लोगो का ये एक गैंग है जो शहर में सक्रिय है अंत मे उक्त ट्रेवल एजेंट ने डीजीपी व पंजाब के सीएम से इंसाफ की गुहार लगाई है।



