
मां बगलामुखी धाम में तुलसी विवाह के उपलक्ष्य में ठाकुर जी को लगाया शगुन, तुलसी विवाह मंगलवार को
जालंधर (अमरजीत सिंह लवला)
मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मां पिंड चौक में पहली बार तुलसी विवाह का आयोजन 16 नवंबर मंगलवार को बड़ी श्रद्धापूर्वक शाम 4 बजे मां बगलामुखी धाम के संचालक एवं संस्थापक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में किया जा रहा है। जिसको लेकर तैयारिया पूर्ण रुप से कर ली गई है। तुलसी विवाह को लेकर मंदिर परिसर में ठाकुर जी को शगुन लगाने की रस्मे अदा की गई। जिसके बाद तुलसी माता को मेंहदी, बटना इत्यादि रस्मे अदा हुई।
इन रस्मो को वैदिक रीति अनुसार गौरी गणेश, नवग्रह, पंचोपचार, षोडशोपचार, कलश, पूजन उपरांत पंडित अविनाश गौतम एवं पंडित पिंटू शर्मा ने वधु पक्ष की ओर राजेंद्र कत्याल, राकेश प्रभाकर, गौरव कोहली, विक्रांत शर्मा एवं जगजीवन जलोटा से सपरिवार करवाई। इस तुलसी विवाह को लेकर भत्ताे में उत्साह पाया जा रहा है। धाम के संचालक एवं संस्थापक नवजीत भारद्वाज ने आए हुए सभी श्रद्धालुओ को बधाई देते हुए कहा कि इस माह पूरे कार्तिक माह तुलसी माता व शालिग्राम पूजा से साक्षात विष्णु भगवान की पूजा होती है। उन्होंने कहा कि सुबह ब्रह्मुहूर्त में उठकर नदी या पवित्र सरोवर में स्नान करने से आरोग्यता प्राप्त होती है। स्नान के बाद कोमल तुलसीदल से भगवान दामोदर की पूजा करते है तो धन धान्य से परिपूर्ण हो कर मोक्ष को प्राप्त होता है।
नवजीत भारद्वाज ने कहा जिसके घर में तुलसी का पौधा होता है वह घर तीर्थ के समान होता है। प्राचीन काल में जब दुर्वासा ऋषि के शाप से इंद्र का ऐश्वर्य छीन गया तब देवताओं व असुरों ने मिलकर समुन्द्र मंथन किया तो धन्वंतरि रूप भगवान श्रीहरि और दिव्य औषधियां प्रकट हुईं। उन औषधीय में मंडलाकार तुलसी उत्पन्ना हुई। जिसे ब्रह्म आदि देवताओं ने श्रीहरि को समर्पित किया। भगवान ने उसे ग्रहण कर लिया। भगवान नारायण संसार के रक्षक और तुलसी उनकी प्रियतमा है। भगवान विष्णु को प्रसन्नाता देने वाले इस कार्तिक मास में तुलसी की पूजा अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर श्रीकंठ जज, गुलशन शर्मा, मुनीश शर्मा, बलिजंदर सिंह, अमरजीत सिंह, मधुकर, शंकर शर्मा, अश्विनी शर्मा धूप वाले, बलदेव शर्मा, अमरेंद्र शर्मा, मानव शर्मा, बावा खन्ना, विक्रांत शर्मा, रोहित मल्होत्रा, पं. रमाकांत शर्मा, विवेक शर्मा, हितेश, रोहित बहल, शाम लाल, गुरबाज सिंह, एडवोकेट राज कुमार, मुकेश चौधरी, अभिलक्षय चुघ, सुनील, राजीव, मोहित बहल, राजन शर्मा, प्रिंस, राकेश, प्रवीण, दीपक, अनीश शर्मा, अशोक शर्मा, संजीव राणा, सुनील जग्गी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
सोशल डिस्टेंस एवं सैनेटाइज़ेशन का विशेष ध्यान रखा गया। आरती उपरांत प्रसाद रूपी विशाल लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।



