
पितृपक्ष के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना
जालंधर (अमरजीत सिंह लवला)
मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मा पिंड चौंक में स्थित मां पितांबरा के प्रसिद्ध सिद्ध स्थान में रविवार को मासिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। सबसे पहले पंडित अविनाश गौतम एवं पंडित पिंटू शर्मा ने विधिवत रूप से गौरी-गणेश, पंचोपचार, षोडशोपचार, नवग्रह पूजन, कलश पूजन उपरांत मां बगलामुखी जी के निमित्त माला जाप करके किया। मां बगलामुखी धाम के संचालक एवं संस्थापक नवजीत भारद्वाज ने हवन यज्ञ की पूर्णाहुति के उपरांत हवन यज्ञ में आए हुए सभी मां भक्तों से अपनी बात कहते हुए कहा कि झुकने से विकास और अकड़ने से विनाश होता है।
यदि जीवन में कुछ पाना है तो झुककर ही पाया जा सकता है। जैसे हैंडपंप का हैंडल से बार-बार नीचे झुकाने पर ही पानी आता है। मंदिरों के छोटे दरवाजे हमें यही शिक्षा देते हैं कि झुकना सीखो। नवजीत भारद्वाज ने कहा कि आदमी के क्रियाकलाप को देखकर लगता है कि वह कभी नहीं मरेगा, जबकि पल भर का भरोसा नहीं। हवन-यज्ञ के दौरान नवजीत भारद्वाज ने भजनों के द्वारा सभी मां भक्तों को प्रभु नाम से जुड़ने के लिए कहा।
आज हवन-यज्ञ में पितृपक्ष के अवसर पर पितरों के निमित्त हवन-यज्ञ में विशेष तौर पर आहुतियां डाली गई। हवन यज्ञ के दौरान सोशल डिस्टेंस एवं सैनेटाइज़ेशन का खा़स ध्यान रखा गया।
इस अवसर पर श्री कंठ जज, डॉ जसलीन सेठी, एडवोकेट राज कुमार, अमित कुमार, गौरव कोहली, विक्रांत शर्मा, मुनीश शर्मा, गोपाल मालपानी, मधुकर, संजीव शर्मा, राकेश प्रभाकर, विवेक शर्मा, मुकेश चौधरी, अमरजीत सिंह, समीर चोपड़ा, अमरेंद्र कुमार शर्मा, अभिलक्षय चुघ, शानू अरोड़ा, अमित अरोडा, गितेश, मानवी भार्गव, मोहित बहल, मानव शर्मा, सुरेंद्र सिंह, सुनील जग्गी, रोहित बहल, दीपक, पप्पू चौधरी, प्रिंस, अशोक शर्मा, सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।



