
जैसा खावे अन्न, वैसा होवे मन–नवजीत भारद्वाज
मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में करवाया श्रृंखलाबद्ध सप्ताहिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ
जालंधर (ग्लोबल आजतक, अमरजीत सिंह लवला)
मां बगलामुखी धाम लम्मां पिंड चौंक होशियारपुर रोड़ पर स्थित गुलमोहर सिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में साप्ताहिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ करवाया गया। सबसे पहले पं अविनाश गौतम एवं पं. पिंटू शर्मा ने नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी जी के निमित माला जाप कर मुख्य यजमान अमर कुमार से सपरिवार पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं। इस यज्ञ में उपस्थित मां भक्तो को आहुतियां डलवाने के बाद नवजीत भारद्वाज ने स्वस्थ रहने के बारे में बताया।
उन्होने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए संतुलित भोजन, शुद्ध विचार व तनाव रहित जीवन आहार आरोग्य का सूत्र हैं। उन्होंने कहा कि एक कहावत है ” जैसा खावे अन वैसा होवे मन” अर्थात जैसा हमारा भोजन होता है वैसे ही रसायन बनते हैं, स्वस्थ भोजन से भजन अच्छा होता है, अच्छे भजन से भाव अच्छे बनते हैं, अच्छे भावों से हमारा मन पवित्र बनता है। नवजीत भारद्वाज ने आगे कहा शीतल पेय, फास्ट फूड, ब्रेड, बिस्किट, पूरी, केक, कचोरी, रंग-बिरंगी मिठाइयां व आइसक्रीम आदि स्वास्थ्य के लिए अहितकारी हैं।
मैदा आंतों में चिपक जाता है, और डिब्बा बंद खाद्य पदार्थो में सुरक्षा के कई रसायन मिलाए जाते हैं जो आंतें, जोड़ों, लीवर, फेफडों आदि को नुकसान पहुंचाते हैं। भले ही फास्ट फूड का प्रचलन फिलहाल ज्यादा हो रहा है, पर वह हमारे स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। जैसा फूड वैसा मूड स्लोगन को याद रखें। उन्होने कहा कि सचमुच में हम अपने शरीर के साथ खिलवाड़ न करें, अनमोल जो शरीर हमें उपलब्ध है हम उस अनमोल की पहचान रखें यही सार्थक जीवन का सूत्र है।
हवन यज्ञ के दौरान सोशल डिस्टेंस एवं सैनेटाइज़ेशन का खा़स ध्यान रखा गया।
इस अवसर पर राजेंद्र सहगल, गुलशन शर्मा, डॉ जसबीर अरोड़ा, मुकेश चौधरी, विक्रम भसीन, अशोक शर्मा, विक्रांत शर्मा, गोपाल मालपानी, राघव चढ्ढा, समीर कपूर, अश्विनी शर्मा, संजीव शर्मा, रोहित बहल, पंकज, करन वर्मा, राजेश महाजन, मानव शर्मा, बावा खन्ना, मोहित बहल, राजीव, राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह, साबी, लक्की, सुनील जग्गी, प्रिंस, पंकज, प्रवीण सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।



