
डीसी जालंधर ने निकाले आदेश सोमवार से खुलेगी यह दुकानें
डीसी जालंधर ने निकाले आदेश सोमवार से खुलेगी यह दुकानें
जालंधर (अमरजीत सिंह लवला)
जालंधर में दुकानों को खोलने को लेकर प्रशासन ने अंततः फैसला दे दिया है। आज सुबह दुकानदारों के साथ बैठक के दौरान प्रशासन ने अलग-अलग व्यापार संगठनों से उनकी राय ली थी। जिसके बाद इस संबंध में नए निर्देश जारी किए गए हैं।
आदेशों के तहत सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 7 बजे से लेकर बाद दोपहर 3 बजे तक दुकानें खुल सकेंगे। इसके अलावा जिन दुकानदारों को होम डिलीवरी के अनुमति है वे लोग शाम को 3 से 5 के बीच में होम डिलीवरी कर सकेंगे। सुबह 7 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक जो दुकाने खुली रह सकेंगे उनमें दूध, सब्जी, फल, डेयरी प्रोडक्ट, फिश मीट, मोबाइल लैपटॉप रिपेयर, ऑटोमोबाइल पार्ट्स, ऑटो मोबाइल रिपेयर शॉप, ट्रक व हेवी व्हीकल रिपेयर शॉप, टायर पंक्चर की दुकान, बैटरी इनवर्टर, बीज, फर्टिलाइजर, करियाना, ग्रॉसरी, शराब के ठेके इत्यादि शामिल हैं।
गौरतलब है, कि दी एक्सक्लूसिव स्टोरी ने आज दोपहर को ही इस संबंध में खुलासा कर दिया था। कि शहर में दुकानों के खुलने का समय इस प्रकार से हो सकता है। दी एक्सक्लूसिव स्टोरी की खबर पर जिला प्रशासन ने भी मुहर लगा दी है। तथा दुकानों के लिए वही समय तय किया है। जो हमने अपनी खबर में बताया था।
इन आदेशों के साथ-साथ पेट्रोल डीजल पंप एलपीजी केमिस्ट शॉप इत्यादि 24 घंटे सातों दिन खोल सकेंगे सभी सप्ताहिक मंडी में बंद रहेंगी, इसके अलावा होटल व रेस्टोरेंट मालिक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टेक अवे सुविधा भी दे सकेंगे। जबकि होम डिलीवरी रात को 9 बजे तक की जा सकेगी।



