
*मोहिंदर भगत की साफ़ छवि के फैन बने युवा—कुणाल शर्मा*
जालंधर (अमरजीत सिंह लवला)
जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा, लोग कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे है। इस कड़ी के तहत आज जालंधर वैस्ट से युवा भाजपा नेता कुणाल शर्मा के प्रयासों से सौरभ चड्डा, वैभव कोहली, रिषी खन्ना, रिक्की वरनानी, राहुल, अर्जुन चौहान नौजवानों ने कांग्रेस को छोड़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है। मोहिंदर भगत की साफ छवि से प्रभावित होकर युवा उनके समर्थन में आ रहे है। कुणाल शर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में और भी युवा कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल होंगे।
भाजपा में शामिल होने वाले युवाओं का स्वागत करते हुए अतुल भगत ने कहा कि नौजवान ही पार्टी की रीढ़ की हड्डी होता है। नौजवान ही चुनाव के समय वोटरों को घरों से निकालकर पोलिंग बूथ तक ले जाने का व वोट डलवाने का काम करते हैं, इसलिए अभी से तैयारी करके बूथ विजय अभियान में जुट जाएं। इससे पार्टी की जीत होगी।भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जिसमें कार्यकर्ता को पूरा मान सम्मान मिलता है। अतुल भगत ने कहा कि कांग्रेस सरकार 2017 में जनता से झूठे वादे करके सत्ता में आई, जैसे युवाओं को स्मार्टफोन देना, घर-घर नौकरी देने के वादे किए थे, उसमें कोई भी वादा पूरा नहीं किया और कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया। युवाओं ने जालंधर वैस्ट से मोहिंदर भगत को विजय बनाने का जिम्मा अपने ऊपर ले लिया है। इस अवसर पर पार्षद वीरेश मिंटू, विस्तारक रूप लाल, सौरभ चड्डा, वैभव कोहली, रिषी खन्ना, रिक्की वरनानी, राहुल, अर्जुन चौहान उपास्थि थे।



