
पंजाब के इन जिले में लगा पूर्ण लॉकडाउन
पंजाब के इन जिले में लगा पूर्ण लॉकडाउन
लुधियाना ब्यूरो ( इंद्रजीत सिंह )
दुनिया भर में ही करुणा के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है, इसी कड़ी के अंतर्गत पंजाब के में लॉकडाउन होने की शुरूआत हो गई है। पंजाब के लुधियाना जिले में डीसी वरिंदर शर्मा ने इसकी शुरूआत कर दी है। डीसी वरिंदर शर्मा ने लुधियाना में कोरोना के बड़ रहे मामलों को देखते हुए लुधियाना के अर्बन स्टेट व डुगरी फेज़ 1 व 2 में पूर्ण तौर पर लॉकडाउन लगाने के आदेश दे दिए है। हालांकि इन जगहों पर भी पहले बाकी जिलों की तरह ही 9 बजें से 5 बजें तक लॉकडाउन लगता था।
लेकिन आज़ से इन जगह पर अगले आदेंशों तक पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है। गौरतलब है कि कल जिले में अभी तक इतनी बड़ी संख्या में पंजाब के किसी भी जिले में अब तक केस सामने नहीं आए थे। जिले में आज 943 पॉजिटिव मरीजों के साथ वायरस ने नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया था जबकि 9 मरीजों की मौत हो गई थी।
पंजाब में कोरोना का कहर रोज़ाना ही बड़ता जा रहा है, जिसके चलते पंजाब सरकार ने गत दिनों से रात 9 बजें से लेकर सुबह के 5 बजें तक लॉकडाउन कर रखा है, लेकिन सूत्रों की मानें तो पंजाब सरकार खुद इस बात को महसूस कर चुकी है, कि पंजाब में रात्रि लॉकडाउन कामयाब नही हो रहा है। जिसके चलते सूत्रों की मानें तो पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार से लॉकडाउन लगाने की मंजूरी भी ले ली है। लेकिन फिलहाल लुधियाना के इन दो ईलाकों में पूरी तरह से लॉकडाउन लगाया गया है। अब देखना होगा कि आने वाले समय में किन किन जिलों में पूर्ण लॉकडाउन लगता है।



