
*देश के कोने-कोने में किसानों ने, व अनेक किसान संगठनों ने, तीनों कृषि कानून वापस लेने के फैसले का किया स्वागत*
जालंधर (अमरजीत सिंह लवला) आज भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने बताया कि मानवता एवं जगत गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 552वे प्रकाश उत्सव को जहां पूरा विश्व हर्षोल्लास से मना रहा है, वहीं पर हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में बस रहे नानक नाम लेवा संगतों को तीनों कृषि कानूनों को वापस लेकर शुभकामनाएं दी हैं। सुशील शर्मा ने कहा कि चाहे यह कानून किसानों के हितों में थे। देश के कोने-कोने में कोटि-कोटि किसानों ने, अनेक किसान संगठनों ने, इसका स्वागत किया, समर्थन किया हमारी सरकार, किसानों के कल्याण के लिए, खासकर छोटे किसानों के कल्याण के लिए, देश के कृषि जगत के हित में, देश के हित में, गांव गरीब के उज्जवल भविष्य के लिए, पूरी सत्य निष्ठा से, किसानों के प्रति समर्पण भाव से, नेक नीयत से ये कानून लेकर आई थी।
सुशील शर्मा ने कहा कि परंतु देश के प्रधानमंत्री का मानना है कि उनके लिए सर्वप्रथम देश और समाज है, आज समाज की एकता अखंडता एवं भाईचारा सर्वप्रथम है, जिसके कारण हम यह तीनों कृषि कानून वापिस ले रहे हैं और आने वाले संसद सत्र में इन तीनों कृषि कानूनों को कानूनी प्रक्रिया से रद्द कर दिया जाएगा। इसी एकता और अखंडता का संदेश जगतगुरु श्री गुरु नानक देव जी ने विभिन्न स्थानों की उदासियां करके समाज को दिया है। सुशील शर्मा ने कहा कि आज कुछ विपक्षी दलों के नेता इस पर दलगत राजनीति कर रहे हैं जो उनकी संकीर्ण सोच को दर्शाता है मोदी जी के इस फैसले का हर व्यक्ति, वर्ग ,समाज ने स्वागत किया है।



