
सच्चा मनुष्य वही है जो दूसरों के काम आए क्योंकि परोपकार से ही जीवन सफल होता है
जालंधर (ग्लोबल आजतक, अमरजीत सिंह लवला)
अखिल भारतीय दुर्गा सेना संगठन की ओर से प्राचीन शिव मंदिर नजदीक दोमोरिया पुल में सप्ताहिक मां बगलामुखी महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री श्री 108 स्वामी सिकंदर जी महाराज व गुरु माता नीरज रतन सिकंदर के द्वारा की गई इस मौके पर स्वामी जी ने कहा कि सच्चा मनुष्य वही है जो दूसरों के काम आए क्योंकि परोपकार से ही जीवन सफल होता है नाम सिमरन की कमाई ही हमेशा आदमी के साथ जाती है इसलिए जब भी मौका मिले सिमरन व दूसरों की भलाई अवश्य करें और सच्चा मनुष्य भी वही है जो बिना किसी कामना के बिना किसी लालच के प्रभु की भक्ति और परोपकार का काम करता है पंडित चक्कर प्रसाद के द्वारा यज्ञ में मंत्रोच्चारण कार्य आहुतियां डलवाई गई इस मौके पर अजय चोपड़ा, दिव्या चोपड़ा, विशाल शर्मा, वैभव शर्मा, मोहित जैन, राकेश महाजन, मोहित गांधी, शंकर दास, अमित गुप्ता, राजू, श्याम चौरासी, पूजा शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, मोनिका शर्मा, सहित बड़ी संख्या में भक्तजन हवन यज्ञ में आहुतियां डालने के लिए उपस्थित थे



