
*10 मार्च को केडी भंडारी ही बनेंगे जालंधर नॉर्थ से एमएलए, नवजोत सिंह सिद्धू के बयान हिंदू विरोधी—अमन कालिया*
जालंधर (अमरजीत सिंह लवला)
जालंधर नॉर्थ की राजनीति में लगातार उथल-पुथल जारी है अब तक के समीकरण के अनुसार कहीं ना कहीं केडी भंडारी अवतार हैनरी पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं इसी कड़ी में आज अखाड़े के माहिर केडी भंडारी ने हैनरी परिवार को बड़ा झटका दिया। चंद दिन पहले अवतार हैनरी द्वारा भाजपा मंडल नंबर 3 के उपाध्यक्ष अमन कालिया को बड़े जोरों शोरों के साथ कांग्रेस में ज्वाइन करवाया गया था लेकिन आज अमन कालिया, ने केडी भंडारी मंडल अध्यक्ष महेंद्र पाल, बालकिशन बाली, डॉ. पवन विशिष्ट, हैप्पी शर्मा, प्रताप सिंह, परमजीत सिंह, राजू टंडन, पंकज खन्ना, नरेश दीवान, जितेंद्र काला, रजनीश पंडित, दविंदर कालिया, अश्वनी, गोल्डी, किरणदीप सिंह रंधावा, बंटी अरोड़ा, राकेश गुप्ता, आदि की उपस्थिति में भाजपा में वापसी की इस दौरान अमन कालिया ने कहा 10 मार्च 2022 को जालंधर नॉर्थ एक बार फिर से विधायक केडी भंडारी ही बनेंगे। अमन कालिया ने कहा बीते दिन कांग्रेस के विधायक एवं पंजाब अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने ब्राह्मण समाज के बारे में जो टिप्पणी की है वह बहुत ही निंदनीय है। अमन कालिया ने कहा मै भाजपा का सिपाही था और भाजपा का सिपाही रहूंगा और केडी भंडारी को जालंधर नॉर्थ से विजय प्राप्ति में योगदान डालूंगा।



