
मंडियों में किये उचित खरीद प्रबंधों पर महिला किसान ने अभिव्यक्त की संतुष्टी
अपनी फ़सल बेचने में नहीं आई कोई परेशानी
जालंधर (अमरजीत सिंह लवला)
जालंधर के खरीद केन्द्रों में ज़िला प्रशासन की तरफ से किये गए उचित खरीद प्रबंधों से महिला किसान भी संतुष्ट नज़र आ रही हैं। उनकी तरफ से फ़सल की निर्विघ्न और सुचारू ढंग के साथ खरीद किये जाने के लिए जहाँ ज़िला प्रशासन की प्रशंसा की जा रही है, वहीं लिफ्टिंग और अदायगी साथ- साथ किये जाने पर प्रशासन का धन्यवाद भी किया जा रहा है।
दाना मंडी जालंधर में अपनी फ़सल ले कर आई महिला किसान हरसिमरन कौर पत्नी गुरप्रताप सिंह निवासी सम्मीपुर ने कहा कि वह मंडी में अपनी 75 क्विंटल गेहूँ ले कर गई थी, जो कि मंडी में लाने के तुरंत बाद ही खरीद ली गई। उसने बताया कि उसकी फ़सल की खरीद मारकफैड् की तरफ से गई और उसे मंडी में किसी प्रकार की मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ा, जिस के लिए वह पंजाब सरकार का तह दिल से धन्यवाद करती है।
इसी तरह भोगपुर की मंडी में गेहूँ की फ़सल ले कर गए गाँव चाहड़के किसान गुरप्रीत सिंह अटवाल ने अपना मंडी में अनुभव सांझा करते हुए कहा कि वह करीब 100 क्विंटल गेहूँ मंडी में बिक्री के लिए ले कर गया था, जिसकी तुरंत खरीद कर गई और उसका सारा काम समय पर हो गया। उसने मंडी में उचित खरीद प्रबंधों के साथ-साथ कोविड -19 से किसानों की सुरक्षा के लिए किये गए प्रबंधों पर भी संतुष्टी व्यक्त की।
उधर, डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने कहा कि ज़िला प्रशासन की तरफ से कोविड -19 महामारी के कारण सुरक्षा सावधानियों की पालना करते हुए निर्विघ्न और सुचारू खरीद प्रक्रिया को यकीनी बनाने में कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जा रही। उन्होनें बताया कि जिले में रोज़ाना की खरीद प्रक्रिया की समीक्षा करने के इलावा फ़सल की खरीद, लिफ्टिंग और अदायगी प्रक्रिया की उनकी तरफ से निजी तौर पर निगरानी की जा रही है।



