
हमें एक एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए चाहे बच्चे का जन्मदिन हो चाहे किसी की सालगिर
जालंधर (ग्लोबल आजतक अमरजीत सिंह लवला)
उपरोक्त शब्द श्री श्री 108 स्वामी सिकंदर जी महाराज जी ने प्राचीन शिव मंदिर नजदीक दोमोरिया पुल में आयोजित साप्ताहिक मां बगलामुखी महायज्ञ के दौरान कहे।
महाराज जी ने कहा कि हमें एक एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए चाहे बच्चे का जन्मदिन हो चाहे किसी की सालगिरह हो क्योंकि पिछले दिनों में हमने देखा है कि ऑक्सीजन की बहुत कमी हो गई थी। इसी कमी को पूरा करने के लिए और आने वाले पीढ़ी को सुरक्षित रखने के लिए पौधे अवश्य लगाया जाना चाहिए, केवल पौधा लगाना ही उद्देश्य नहीं होना चाहिए बल्कि उसकी देखरेख भी अवश्य की जानी चाहिए। पंडित चक्कर प्रसाद शास्त्री के द्वारा मंत्रोच्चारण कर के भक्तों से महायज्ञ में आहुतियां डलवाई गई इस मौके पर गुरु माता नीरज रतन सिकंदर विशेष रूप से अपना आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित हुई। इस अवसर पर विशाल शर्मा, शंकर दास, अमित गुप्ता, मोहित गांधी, रोहित जैन, मोहित जैन, लक्ष्मी शर्मा, राधा अरोड़ा, सहित कई अन्य भक्तजन भी हवन यज्ञ में अपनी अपनी आहुतियां डालने के लिए उपस्थित थे।



