
मां बगलामुखी जयंती पावन पर्व आयोजित
श्री श्री 108 स्वामी सिकंदर जी ने की अध्यक्षता में
महायज्ञ में भक्तों ने डाली आहुतियां
जालंधर (ग्लोबल आजतक, अमरजीत सिंह लवला)
अखिल भारतीय दुर्गा सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्री 108 स्वामी सिकंदर जी के अध्यक्षता में प्राचीन शिव मंदिर नजदीक धोमोरिया पुल में मां बगलामुखी जयंती महोत्सव बड़ी श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना करते हुए बहुत ही कम श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया, और एक माला में सीमित लोगों को ही बिठाया गया। स्वामी जी ने कहा कि कोरोना महामारी चल रही है।
इसलिए बहुत ही कम लोगों को यहां पर आमंत्रित किया गया है। और उन्होंने यही सभी से निवेदन किया कि फेसबुक लाइव के जरिए वह अपने घरों में मां बगलामुखी जयंती महायज्ञ का आशीर्वाद प्रसाद के रूप में प्राप्त करें, इस मौके पर गुरु माता नीरज रतन सिकंदर, विशेष रूप से अपना आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित हुए पंडित चक्कर प्रसाद शास्त्री, के द्वारा यज्ञ में मंत्र उच्चारण करके पूर्ण आहुति के बाद सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर चंदन ग्रेवाल, विधायक राजेंद्र बेरी, विशाल शर्मा, रघु शर्मा, राकेश महाजन, अमित गुप्ता, राजू श्याम चौरासी, मोहित जैन, मोहित गांधी, शंकर दास, अश्विनी यादव, डॉ मुकेश अरोड़ा, बिन्नी बोहरा, लक्ष्मी शर्मा, पूजा शर्मा, प्रिया शर्मा, मुख्य रूप से मां बगलामुखी जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए और यज्ञ में आहुतियां डालने के लिए उपस्थित थे।



