
सिद्धीविनायक गणेश जी की पूजा अर्चना रोजाना शाम 7 बजे की जाएगी
विसर्जन रविवार 19 को
जालंधर (अमरजीत सिंह लवला)
मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मा पिंड चौक जालंधर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री गणेश जी की स्थापना पूजा अर्चना विधिवत रुप से आज बुधवार को शुरू हुई।
मां बगलामुखी धाम के संचालक एवं संस्थापक नवजीत भारद्वाज ने बताया कि सर्व कार्य सिद्धि करने वाले भगवान श्री गणेश जी के उत्सव जो कि हर वर्ष मंदिर परिसर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है इस वर्ष भी श्री गणेश जी की स्थापना पूजा अर्चना बुधवार से मंदिर परिसर में शुरू हुई।
पंडित अविनाश गौतम एवं पंडित पिंटू शर्मा ने मुख्य यजमान राकेश प्रभाकर से सपरिवार विधिवत रुप से गौरी गणेश नवग्रह घट स्थापना करवाकर श्री गणेश जी की स्तुति की। इस के उपरांत मंदिर के सेवक संजीव सांवरिया ने एक के बाद एक भगवान श्री गणेश जी के भजन गाकर सगंत को मंत्र मुग्ध कर नाचने के लिए विवश कर दिया।
इस कार्यक्रम के उपरांत एक विशाल लंगर भंडारे का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर श्री कंठ जज, निर्मल शर्मा, अभिलक्षय चुघ, जोगिंदर सिंह, अमरेंद्र कुमार शर्मा, सुनीता शर्मा, सौरभ, श्वेता भारद्वाज, पूनम शर्मा, रुपाली, गुलशन शर्मा, राकेश प्रभाकर, मुनीश शर्मा, मन्नत, जन्नत, अजय, राजन पटनीया, हितेश, रोहित बहल, अमरेंद्र कुमार शर्मा, गोपाल मालपानी, विक्रांत शर्मा, गौरव कोहली, मोनिका बहल, विनोद खन्ना, इंदू खन्ना, मिनाक्षी, मोहित बहल, वरुण, अश्विनी शर्मा , राजेश महाजन, अमरेंद्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, संजीव शर्मा, यज्ञदत्त, प्रदीप शर्मा, राजीव, राकेश, प्रवीण, दीपक, अशोक शर्मा, प्रिंस, पप्पू, सुनील जग्गी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। सैनीटाइजेशन एवं सोशल डिस्टेंस का खास ध्यान रखा गया।



