मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा पंजाब में रहने वाले एससी, बीसी, और गरीब वर्ग के कल्याण के लिए अच्छी पहल–अवतार हैनरी
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा पंजाब में रहने वाले एससी, बीसी, और गरीब वर्ग के कल्याण के लिए अच्छी पहल–अवतार हैनरी
अमरजीत सिंह लवला जालन्धर
पंजाब शहरी आवास योजना के तहत पूर्व कैबिनेट मंत्री व् प्रदेश कांग्रेस के उप प्रधान अवतार हैनरी ने क्षेत्र के वार्ड न 69 के कबीर नगर निवासियों को मकान बनाने के लिए प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान हैनरी ने बताया की उत्तरी क्षेत्र के हर लाभार्थियो को 1.5 लाख रु की राशि तीन किश्तों में उपलब्ध करवाई जाएगी जोकि पहली किश्त 50 हजार रु दिए जाएंगे जिससे लाभार्थी को छत लेबल तक निर्माण करवाना है, शेष धनराशि 50- 50 हजार रूपये की दो किश्तों के रूप में प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा हर एक लाभार्थी को योजना के अनुसार दिए जाने वाली धनराशि मानक के अनुसार दिए गए नक़्शे के अनुसार निर्माण करवाना होगा, हैनरी ने कहा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की योजना के तहत पंजाब सरकार ने गरीबो के लिए घर बनाने की योजना शुरू की है, जिस योजना के अंतर्गत पंजाब शहरी आवास योजना में गरीब लोगो को घर मुहैया करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा इस योजना के अंतर्गत पंजाब में रहने वाले एससी ,बीसी, और गरीब वर्ग के कल्याण के लिए अच्छी पहल है, इस योजना के अंतर्गत जो भी इस केटेगरी में आएंगे उनको पंजाब आवास योजना का लाभ मिल सकेगा। हैनरी ने पिछली सरकार पर वार करते हुए कहा की अकाली भाजपा सरकार के कार्यकाल में एकमात्र 250 रु पेंशन पाने के लिए बजुर्गो को बैंक के चक्र लगाने पड़ते थे इनके राज मे उत्तरी क्षेत्र में ही ऐसी सेकड़ो माताएं, बजुर्ग और मेरी लाभार्थी बहिने होंगी जो पेंशन और शगुन स्कीम से वंचित रही होगी। हैनरी ने कहा अकाली भाजपा सरकार की धक्केशाही से ऊब कर पंजाब की जनता ने कांग्रेस का हाथ थामा है और कांग्रेस जनता के इस विश्वास को यकीनी कायम रखेगी। उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार की पहल सूबे के गरीब तबके को लाभ देना है, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह बुढ़ापा पेंशन और शगुन स्कीम में बढ़ोतरी कर सूबे के गरीब तबके के जीवन स्तर को ऊंचा उठा रहे है। जबकि पिछली सरकार के कार्यकाल में गरीब तबके के साथ धक्केशाही हुई थी, और लोगों को कोई लाभ नहीं दिया गया था। इस सामरोह में पार्षद सरफो सेवी, पूर्व पार्षद कामरेड राज कुमार, सुरिंदर कुमार, रमन कुमार, गौरव मागो, बलविंदर सिंह लक्की, अजित सिंह बट्टू, संजीव ठाकुर, यशपाल लक्की, लक्की सहगल, मनदीप सैनी, मिंटू कश्यप,राकेश कुमार, बलदेव कश्यप,राजिंदर कुमार, विक्की कुमार, परमजीत सिंह आदि मौजूद थे।



