
100 की संख्या में महिलाओ ने भाग लिया ओर पुसपिंदर ओर पल्लवी ने मिस ओर मिसिज तीज़ का खिताब
मोगा/जालंधर (अमरजीत सिंह लवला)
राधे राधे ट्रस्ट की ओर से हरियाली तीज़ चोखा इम्पैर में बड़े उत्साह के साथ मनाई गई! ओर 100 की संख्या में महिलाओ ने भाग लिया ओर पुसपिंदर ओर पल्लवी ने मिस ओर मिसिज तीज़ का खिताब
हासिल किया मिस तीज़ ओर मिसिज तीज़ का कहना था की मिस तीज़ का ख़िताब जीत बेहद ख़ुशी हुई ओर जिस तरह लम्बे समय से चल रही कोरोना महामारी को देखते हुए एक राहत की सांस मिली है ओर ट्रस्ट की महासचिव कंचन ग्रोवर ने कहाँ इस बार शहर के भिन्न भिन्न क्षेत्रो तीज़ के दौरान एक खुशियों की लहर दिखाई दी है ! ओर महिलाओ के चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान दिखाई दी ओर एक आज़ाद पक्षी की तरह घोसलों से निकल एक बड़ी उड़ान भरती हुई दिखाई दी है! ओर सोलह श्रृंगार कर पंजाबी कल्चर के रंगारंग कार्यक्रम में भाग लेती दिखी जिसमे अलग अलग परफॉर्मेंस दी गई ओर पंजाबी जूती, परान्दा, फुल्कारी ले जागो, पंजाबी ड्रामा बोलियाँ ओर गिद्दा, डालती नज़र आई इस प्रोग्राम में 3 साल से लेकर 75 साल तक की महिलाओ ने भाग लिया ओर एक से बढ़ कर एक परफॉरमेंस तैयार की! ओर आखिर में गेम्सस खिलाई गई ओर विजेता को मेडल ओर गिफ्ट भी बांटे गए! पूरा प्रोग्राम ट्रस्ट की प्रधान राजश्री शर्मा (महासचिव) कंचन ग्रोवर (केशियर) गीतिका ग्रोवर (महिला प्रधान) सोनिका बेदी ओर (उपप्रधान) सोनिया बजाज की देख रेख में हुआ।
👉 हरियाली तीज प्रोग्राम के पूरे वीडियो देखने के लिए YouTube लिंक पर क्लिक करें।



