
Punjab
रामा मंडी पुलिस ने 5 ग्राम हेरोइन बरामद करके एक नशा तस्कर को काबू किया
एक नशा तस्कर को काबू किया
जालंधर (इंदरजीत सिंह लवला)
मुख्या अफसर थाना रामामंडी कमिश्नरेट जालंधर और चौंकी इंचार्ज दकोहा एएसआई सुरिंदरपाल सिंह के नेतृत्व में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एसआई जोगिंदर पाल चौकी दकोहा सहित पुलिस पार्टी आरोपी अजय कुमार पुत्र सोम नाथ निवासी अलीपुर थाना सदर जालंधर हाल ही के निवासी किरायेदार बिट्टू हाउस नंबर 69 ब्रिटिश टाउन, दकोहा रामामंडी जालंधर को नजदीक खली प्लाट जोहल हॉस्पिटल जालंधर से कुल 5 ग्राम हेरोइन जब्त की गई। जिसके खिलाफ केस थाना रामामंडी कमिश्नरेट जालंधर में पंजीकृत किया गया है। उसे माननीय न्यायालय में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।



