
*लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल के स्टूडेंट्स ने कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीते*
जालंधर *ग्लोबल आजतक*
लॉरेंस स्कूल स्टूडेंट्स ने कराटे चैंपियनशिप में जीते मेडल कोबरा कराटे सैंटर, इंडिया दुवारा सी.के.सी पंजाब राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता डेविट कॉलेज जालंधर में करवाई गई। इस प्रतिजोगिता में लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल के 7 छात्रों ने भाग लिया। जिसमें 2 छात्रों ने स्वर्ण पदक, 2 छात्रों ने रजत पदक और 3 छात्रों ने कांस्य पदक हासिल करके अपने स्कूल का नाम रौशन किया। स्कूल ले चेयरमैन जोधराज गुप्ता, प्रधानाचार्या श्रीमती सोफिया चटवाल तथा उपप्रधानाचार्या अजय कुमार शर्मा ने सभी छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।



