
विधायक हैनरी ने 32 लाख रु की राशि द्वारा वार्ड न- 57 के विकास कार्यो का किया शुभ आरम्भ
विधायक हैनरी ने 32 लाख रु की राशि द्वारा वार्ड न- 57 के विकास कार्यो का किया शुभ आरम्भ
जालन्धर
हल्का उत्तरी विधानसभा के वार्ड न: 57 के धानकिया मोहल्ले के विकास कार्यो का शुभ आरम्भ 32 लाख रु की राशि द्वारा क्षेत्र के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी ने किया। इस दौरान इलाका निवासियों ने विधायक का हार्दिक स्वागत किया गया, हैनरी ने जनता का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा की उत्तरी क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा, और न ही विकास कार्य हेतु किसी भी प्रकार की कमी होगी क्यूंकि यह विकास कार्य जनता की खून पसीने की कमाई से हो रहे है। उन्होंने कहा इस इलाके में नई सड़क बनाने और स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग इलाकावासियों द्वारा कई वर्षो से की जा रही थी। जिससे जनता को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, क्यूंकि पिछली सरकार के शाशनकाल में इस वार्ड की जनता जनसुविधाओं से वंचित रही। उन्होंने कहा नार्थ हलके के सभी वार्डो में एक समान विकास कार्य करवाया जा रहा है, जिसके लिए धनराशी की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी, इसके अतिरिक्त जनहित के लिए विभिन्न योजनाओं की शुरुआत भी की जा चुकी है, जिसका सीधा लाभ जनता को प्राप्त हो रहा है। इलाका पार्षद पति वासु गिल ने कहा की पिछले 15 वर्षों में ऐसे विकास का कार्य नहीं हुआ इस वार्ड में वो दौर देखा है, की बरसात के मौसम में सीवर लाइन का पानी घरों के अंदर घुसता था पर्याप्त घरों के बाहर चेंबर ना होने के कारण चार-चार फीट पानी कहीं-कहीं बार तो उससे ज्यादा घरों के अंदर घुस जाता था। लेकिन धन्यवाद करता हूं, विधायक हैनरी का जिनके कठिन प्रयासों ने इस वार्ड की बदहाली को बहाली में तब्दील करा दिया। इस समारोह में विशाल गिल, कमल कपूर, डा. मनोज, रमेश कुमार, साब सिंह, नोना कपूर, रिषभ कुमार, जगदीश लाल, धरमिंदर कुमार, शंकर दास, सोनू कुमार, रमेश बहादुर, महावीर, सुनीता रानी, कलावती, करिश्मा, सीमारानी आदि उपस्तिथ थे।



