
पूर्व मंत्री अवतार हेनरी ने पोस्टर रिलीज किया
जालंधर (अमरजीत सिंह लवला)
जालंधर फोटोग्राफर क्लब द्वारा 19 अगस्त विश्व फोटोग्राफी दिवस पर करवाए जा रहे कार्यक्रम के उपलक्ष में आज श्री अवतार हेनरी पूर्व मंत्री पंजाब ने पोस्टर रिलीज किया उनके साथ प्रधान सुखविंदर नंद्रा, फाउंडर श्री सतपाल सेतिया, अरविंदर पाल सिंह चावला, कमलजीत सिंह भाटिया, बृज अरोड़ा, संदीप तनेजा, केशियर बलवीर सिंह, और पवन कुमार, उपस्थित थे।
प्रधान सुखविंदर नंद्रा ने बताया इस अवसर पर डायरी-सह-निर्देशिका रिलीज की जाएगी समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अवतार हेनरी, विधायक बावा हेनरी और विशेष तिथि बंटी नीलकंठ होंगे। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम भी होगा महासचिव अशोक नागपाल ने बताया इस अवसर पर फोटोग्राफी उत्पादों की कंपनियों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी कैसियर बलवीर सिंह और पीआरओ बृज अरोड़ा ने बताया इस अवसर पर जालंधर फोटोग्राफर क्लब के मेंबर और पंजाब के कई जिलों से फोटोग्राफर उपस्थित होंगे, और लक्की ड्रा भी निकाले जाएंगे, इस अवसर पर फोटोग्राफी विशेषज्ञों द्वारा फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की नई तकनीक के बारे में भी बताया जाएगा।



