Punjab
शनिवार के दिन जालंधर में मिले बड़ी संख्या में करोना पॉजिटिव – पांच की हुई मौत
शनिवार के दिन जालंधर में मिले बड़ी संख्या में करोना पॉजिटिव – पांच की हुई मौत
अमरजीत सिंह जालंधर
पंजाब के जिला जालंधर से बड़ी खबर आ रही है, जालंधर में शनिवार के दिन 429 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इनमेंं से 342 जालंधर जिले के है, और 87 अन्य जिलों केेेे रहने वाले हैं, तथा 5 की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार मृतकों में एक की उम्र 44 वर्षीय बताई जा रही है।
इससे पहले शुक्रवार को जिले में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा ब्लास्ट देखेने को मिला था 13 की मौत जबकि 494 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार द्वारा कड़े निर्देश दिए जा रहे हैं।



