
शनि महाराज भक्ति के भूखे हैं एवं भक्ति से उन्हें सहज भाव से प्राप्त किया जा सकता है–नवजीत भारद्वाज
शनि महाराज के मार्ग में वही चल सकता है जिस पर उनकी कृपा होती है
मां बगलामुखी धाम में श्री शनिदेव महाराज के निमित्त श्रृंखलाबद्ध हवन यज्ञ
जालंधर (ग्लोबल आजतक, अमरजीत सिंह लवला)
मां बगलामुखी धाम लम्मां पिंड चौक में श्री शनिदेव महाराज के निमित्त श्रृंखलाबद्ध हवन यज्ञ का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया। मां बगलामुखी धाम के संचालक एवं संस्थापक नवजीत भारद्वाज ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से श्री शनिदेव महाराज के निमित्त हवन यज्ञ जो कि नाथां बगीची जेल रोड़ में हो रहा था। इस महामारी के कारण वश अल्पविराम आ गया था, अब यह हवन पिछले लगभग 7 महीने से मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में आयोजित किया जा रहा है। सर्व प्रथम मुख्य यजमान राम लुभाया से वैदिक रीति अनुसार गौरी गणेश, नवग्रह, पंचोपचार, षोडशोपचार, कलश, पूजन उपरांत पंडित अविनाश गौतम एवं पंडित पिंटू शर्मा ने आए हुए सभी भक्तों से हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई।
इस सप्ताह श्री शनिदेव महाराज के जाप उपरांत मां बगलामुखी जी के निमित्त भी माला मंत्र जाप एवं हवन यज्ञ में विशेष रूप आहुतियां डाली गई। हवन-यज्ञ की पूर्णाहुति के उपरांत नवजीत भारद्वाज ने आए हुए भक्तों से अपनी बात कहते हुए कहा कि सच्ची निष्ठा व भक्ति से शनि महाराज को प्राप्त किया जा सकता है। शनि महाराज भक्ति के भूखे हैं एवं भक्ति से उन्हें सहज भाव से प्राप्त किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि शनि महाराज के प्रति हमें समर्पण भाव रखनी चाहिए। भक्त अपना सब कुछ भगवान को अर्पित कर देते हैं। शनि महाराज के मार्ग में वही चल सकता है, जिस पर उनकी कृपा होती है। जब हम प्रभु का चितन व भजन करते हैं तो भगवान हमारे हृदय में आकर बसते हैं। उन्होंने कहा कि भक्ति में प्रथम श्रवण भक्ति है। इस लिए अधिक से अधिक शनि महाराज का श्रवण करना चाहिए। कानों के जरिये शब्द प्रवेश कर हमारे अंदर के अंधकार को दूर करते हैं।
इस अवसर पर सोशल डिस्टेंस एवं सैनेटाइज़ेशन का विशेष ध्यान रखा गया।
हवन-यज्ञ उपरांत लंगर भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रोहित बहल, अमरेंद्र कुमार शर्मा, गोपाल मालपानी, विक्रांत शर्मा, मोहित बहल, अश्विनी शर्मा धूप वाले, राजेश महाजन, राहुल शर्मा, अमरेंद्र सिंह, संजीव शर्मा, यज्ञदत्त, मानव शर्मा, प्रदीप शर्मा, राजीव, प्रिंस, राकेश, प्रवीण, दीपक, प्रिंस, सुनील जग्गी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।



