
हेल्थ विभाग आंखें मूंद चुपचाप देख रहा
जालंधर (अमरजीत सिंह)
जालंधर शहर में सरेआम बिक रहा जहर इन दुकानदारों द्वारा किया जा रहा लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ परंतु हेल्थ विभाग आंखें मूंद चुपचाप देख रहा है हम बात कर रहे हैं शहर के अलग-अलग हिस्सों की मिठाई की दुकानों की जहां मिठाइयों पर कोई मैन्युफैक्चरिंग डेट नहीं डाली जाती तथा बिना प्लास्टिक लिफाफे के दस्ताने डाले बगैर लोगों को उन्ही गंदे हाथों से सर्व किया जाती खाने की वस्तुएं।
भगत सिंह चौंक पर मौजूद गुरु राम दास स्वीट्स, मॉडल टाउन में परकाश बेकरी, मीठापुर रोड की तरफ ताज फूड वर्ल्ड, गदाईपुर में दीप स्वीट शॉप, नकोदर रोड पर छाबड़ा स्वीट्स ऐसे ही कई दुकानें है। जिनके मालिक ऊंची दुकानें बनाकर लोगों से अच्छी क्वालिटी देने का झांसा देकर मोटी रकम ऐंठते है। क्या कानून लागू होने के बावजूद भी इन लोगों के लिए कानून नहीं है क्या? सेहत विभाग से बात की गई तो? सेहत विभाग अपनी कुर्सी पर बैठा सिर्फ तनख्वाह लेने के लिए है लोगों की सेहत के साथ उनको कुछ लेना देना नहीं अगर होता तो अब तक ऐसी खबरें लगाने की नौबत ना आती यह काम सेहत विभाग का कहना है, कि वहां जाकर हर दुकान को चेक करें परंतु हम रोज हेल्थ विभाग को सूचित करते हैं कि कहां और किस जगह किस मिठाई वाले बेकरी वाले ने मैन्युफैक्चरिंग डेट नहीं लिख रखी तथा कौन गंदा खाने में लोगों को गंदी क्वालिटी देता है उसके बाद भी हेल्थ विभाग का कहना यह रहता है कि हमने व्हाट्सएप के जरिए सभी मिठाई वालों तथा बेकरी वालों को मैन्युफैक्चरिंग डेट लिखने के लिए कह दिया है जब हमने पूछा कि उसके बावजूद भी आज तक किसी ने कोई रूल फॉलो नहीं किया तो हेल्थ विभाग का कहना होता है कि कोई बात नहीं हम सभी को एक नोटिस भी जारी कर देते हैं इस बात से सिद्ध होता है की हेल्थ विभाग कितने हल्के में इन लोगों की गलतियों को लेता है जबकि उनके द्वारा सबको सूचित करने के बाद अगर कोई उनकी बात नहीं सुनता तो उनका फर्ज बनता है कि वहां पर जाकर कार्यवाही करें परंतु वह कार्रवाई नहीं करते इससे साफ जाहिर होता है कि उनका मुंह मीठा उन दुकानदारों द्वारा करवा दिया गया है।



