
6 अक्टूबर से होगा रामलीला का भव्य मंच
जालंधर (अमरजीत सिंह लवला)
शिव राम कला मंच श्री राम लीला कमेटी मॉडल हाउस द्वारा कल रात रामलीला के उपलक्ष्य में रिहर्सल का शुभारंभ किया गया। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर मॉडल हाउस के प्रांगण में सभी गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में पूजा की शुरुआत हुई। पंडित मेघ राज शास्त्री द्वारा पूर्ण विधि विधान के साथ रामलीला की पूजा करवाई गई। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रधान दिनेश शर्मा व पंजाब खादी विलेज व इंडस्ट्री बोर्ड के डायरेक्टर मेजर सिंह व परवीन जैन विशेष तौर पर उपस्थित हुए। अपने संबोधन मे शर्मा ने मंच के सदस्यों व कलाकारों द्वारा किये जा रहे कार्यों की भूरि-भूरि प्रसंसा करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। मेजर सिंह ने युवाओ को पतित कार्य छोड़ कर प्रभु श्री राम जी के बताए मार्ग पर चलने को कहा। पूजा उपरांत प्रभु श्री राम की आरती श्री राजा राम चन्द्र की जय मनाओ आज का गुणगान करके रिहर्सल का शुभारंभ किया गया। पहले दिन सभी कलाकारों को विशेष अतिथि से मुलाकात करवा के विशेष सीन प्रस्तुत किये गए। मंच के डायरेक्टर रजनीश कुमार ने बताया कि इस बार रामलीला का आयोजन 6 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक दशहरा ग्राउंड मॉडल हाउस में किया जा रहा है। जिस में कई दृश्य को बहुत ही अलौकिक ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा। रजनीश ने सभी को रामलीला की शुरुआत पर बधाई देते होए सभी कलाकारों को खूब मेहनत के लिए प्रेरणा दी तांकि शहर की सभी रामलीला कमेटियों में मंच का अपना एक विशेष स्थान बन सके। परवीन जैन अध्यक्ष, अजय जैन मेमोरियल पक्षी विहार ट्रस्ट ने खक की हमे समाज मे अच्छे कार्य करते रहना चाहिए तांकि हमारा समाज राम राज्य जैसा बन सके। मंच के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक दृश्य प्रस्तुत करके विशेष अतिथियों का मन मोह लिया। इस शुभ अवसर पर प्रधान हरजीवन गोगना, डायरेक्टर रजनीश कुमार, सहायक डायरेक्टर धीरज सहगल, अशोक जोन्द्रा, महासचिव निर्दोष कुमार, कृष्ण अरोड़ा, प्रियव्रत शास्त्री, मनोज कालिया, सतनाम अरोड़ा, विशाल भल्ला, मनी, कार्तिक कुमार, अमनदीप हैरी, शिवम कालिया, मंगा, हैरी कनोजिया, महिन्दू समेत सभी सदस्य व कलाकार उपस्थित थे।



