
कैंप में 200 लोगों को वैक्सीन लगाई गई
जालंधर (अमरजीत सिंह लवला)
जिला प्रशासन और सेहत विभाग के सहयोग से समाज सेवा में अग्रणी संस्था श्री राम सेवक मंडल की ओर से स्थानीय जैन भवन दीनदयाल उपाध्याय नगर में छठा कोविड-19 फ्री वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें कोविशिल्ड वैक्सीन लगाई गई। इस कैंप में पहली डोज़ और दूसरी डोज़ के इंजेक्शन लगाए गए,।
इस अवसर पर मंडल के चेयरमैन बलदेव राज आहूजा ने बताया की इस कैंप में 200 लोगों को वैक्सीन लगाई गई और उन्होंने आगे कहा की करोना की महामारी को हराने के लिए सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को चाहिए कि अपने अपने इलाके में ऐसे कैंपो के माध्यम से लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करें, और वैक्सीन लगवाए तभी करोना की महामारी से लड़ा जा सकता है। पापिन्दर मेहता ने कहा की हर काम जरुरी है लेकिन करोना की महामारी से लड़ने के लिए टीकाकरण सबसे जरुरी है। इस मौके पर सीमा दीपक सहित स्टाफ के अन्य सदस्यों के द्वारा लोगों को वैक्सीन लगाई गई और इसके लिए प्रेरित भी किया गया।
इस अवसर पर पवन शर्मा, गौरव, राकेश महाजन, हितेश अड्डा, एमपी सिंह आहलूवालिया, नरेश अग्रवाल, सोमेश शर्मा, सुमित शर्मा, पीयूष अग्रवाल, सहित मंडल के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मंडल की ओर से आए हुए स्टाफ को समृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।



