
मासिक राशन वितरण समारोह में 35 जरूरतमंद परिवारों को दिया गया महीने का राशन
जलंधर (ग्लोबल आजतक, अमरजीत सिंह लवला)
समाज सेवा में अग्रणी संस्था श्री राम सेवक मंडल द्वारा संचालित हरबंस लाल का ककड़िया चैरिटेबल ट्रस्ट दीनदयाल उपाध्याय नगर की ओर से स्थानीय पूरियां मंदिर अड्डा होशियारपुर में 228 वा मासिक राशन वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें संजीव कुमार चोपड़ा संत ज्यूलर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए उन्होंने मंडल के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मंडल के द्वारा किए जा रहे कार्य बहुत ही सराहनीय है और इसी काम को देखते हुए श्री चोपड़ा ने मंडल को अपनी तरफ से राशन में भरपूर सहयोग दिया गया और आने वाले समय में भी इसी प्रकार सहयोग देने का आश्वासन दिया मंडल की ओर से 35 जरूरतमंद परिवारों को 1 महीने का राशन दिया गया।
इसमें राशन के साथ-साथ आलू प्याज भी दिए गए।
इस मौके पर पवन शर्मा ने बताया कि मंडल की ओर से समय-समय पर समाजिक कार्यों में भी भाग लिया जाता है और 5 वैक्सीनेशन कैंप अभी पिछले महीने में संस्था की ओर से लगाए गए जिसमें एक हजार के करीब लोगों को वैक्सीनेशन लगवाई गई।
इस अवसर पर बलदेव राज आहूजा, पापिन्दर मेहता, पवन शर्मा, योगेश बंसल, राकेश महाजन, विनोद शर्मा, पियूष अग्रवाल, महेंद्र पाल सिंह अहलूवालिया, मुख्य रूप से उपस्थित थे। मंडल की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह और मां भगवती की चुनरी देकर सम्मानित किया गया।



