
समाज सेवा में अग्रणी संस्था कालिया फाउंडेशन की ओर से 30 जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया
जरूरतमंद परिवारों को 1 महीने का राशन दिया जालंधर (अमरजीत सिंह लवला)
इस मौके पर कालिया फाउंडेशन की प्रधान सुमन कालिया ने कहा कि आज कोरोना काल चल रहा है और लोगों के कारोबार बंद है, जिससे उनका गुजारा करना बहुत ही मुश्किल हो गया है। कालिया फाउंडेशन का यह प्रयास है। कि जरूरतमंद लोगों की सहायता की जाए
कालिया फाउंडेशन स्वर्गीय श्रीमती कौशल्या देवी कालिया, और स्वर्गीय श्री लवल कालिया जी की याद में चलाया जा रहा है। कालिया फाउंडेशन की फाउंडर मोनिका कालिया का कहना है, कि जरूरतमंद की सहायता करना बहुत ही पुण्य का काम है, भूखे को अन्न और प्यासे को पानी देना ईश्वर की भक्ति के समान है,
हमारी संस्था की हमेशा यही कोशिश रहेगी कि हमारे आस पास कोई भी परिवार भूखा ना सोए, जैसे भी जिसकी समर्था हो उसके अनुसार जरूरतमंद को राशन इत्यादि दिया जाना चाहिए, इस मौके पर सुमन कालिया, प्रशांत कालिया, राकेश महाजन, हितेश चड्डा, नोनी कैलाश मल्होत्रा, मनु मल्होत्रा, अनू शर्मा, रूबल शर्मा, मुख्य रूप से उपस्थित थे।



