
मंदिर कमेटी के सहयोग से 2000 मास्क 50 पेटी जल की सेवा की गई
जालंधर(अमरजीत सिंह लवला)
समाज सेवा में अग्रणी संस्था शिव शंकर मंदिर शिव नगर के चेयरमैन गुरुदत्त शिंगारी की अध्यक्षता में सिविल अस्पताल में लोगों को अवेयर करने के लिए मास्क और जल सेवा का कार्यक्रम किया गया जिसमें मंदिर के चेयरमैन गुरुदत्त शिंगारी ने कहा कि कोरोनावायरस से बचने के लिए मास्क लगाना बहुत जरूरी है इसलिए सिविल अस्पताल के पीपी यूनिट के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग रोज वैक्सीन लगवाने आते हैं और बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं।
जिन्होंने मास्क नहीं पहना होता इसलिए उन्होंने मंदिर कमेटी के सहयोग से लगभग 2000 मास्क और 50 पेटी जल सेवा भी की गई इस मौके पर अविनाश कुमार मिंटू पलटा, राकेश महाजन, हितेश चड्डा, सहित शिव शंकर मंदिर प्रबंधक कमेटी के अन्य सदस्य भी इस सेवा कार्य में उनके साथ थे। मंदिर कमेटी की ओर से लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के बारे में भी बताया गया ताकि इस भयानक बीमारी से बचा जा सके।



