
प्रधानमंत्री द्वारा साहिबजादों के शहादत दिवस को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाने के ऐलान का जीवन गुप्ता ने किया धन्यवाद
जालंधर (अमरजीत सिंह लवला)
सर्वंसदानी साहिबे कमाल श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर ‘गुरु पर्व’ पर हर साल 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाए जाने के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी द्वारा किए गए ऐतिहासिक ऐलान का प्रदेश भाजपा महासचिव जीवन गुप्ता ने स्वागत करते हुए कोटि-कोटि धन्यवाद किया है। आपको बता दें कि इस संबंधी प्रदेश भाजपा महासचिव जीवन गुप्ता ने इस संबंधी प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी को 14 नवंबर 2021 को पत्र लिख कर इस दिवस को राष्ट्रिय स्तर पर ‘बाल दिवस’ के रूप में बनाने की माँग की थी, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने सहर्ष स्वीकार करते हुए पूरा किया है।
जीवन गुप्ता ने कहा कि साहिबजादा जोरावर सिंह जी व साहिबजादा फ़तेह सिंह जी साहिब जिन्हें फतेहगढ़ साहिब को दीवारों में जिन्दा चिनवा दिया था, साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के वीर पुत्र थे। दोनों साहिबजादों ने धर्म के लिए अपना बलिदान देकर विश्व में ऐसी मिसाल कायम की जिसका आज तक कोई सानी पैदा नहीं हुआ। उन बाल वीर साहिबजादों की याद में आज प्रधानमन्त्री नरेंदर मोदी ने पंजाबियों को अद्वितीय तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी द्वारा ‘वीर बाल दिवस’ मनाने का किया गया ऐलान साहिबे कमाल के साहिबजादों को सही नमन होगा, जिन्होंने देश व धर्म की रक्षा की खातिर शहादत दी थी।



