
*जालंधर नार्थ में अवतार हैनरी को बड़ा झटका जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव कीमती लाल सैनी भाजपा में शामिल, मजबूत हुए केडी भंडारी*
जालंधर (अमरजीत सिंह लवला)
जालंधर नार्थ से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी केडी भंडारी लगातार मजबूत होते जा रहे हैं बीते दिनों कांग्रेस के कई सीनियर नेता अपने सैकड़ों साथियों सहित केडी भंडारी को अपना समर्थन देते हुए भाजपा में शामिल हो चुके हैं आज जिला कांग्रेस महासचिव कीमती लाल सैनी ने अपने सैकड़ों साथियों सहित केडी भंडारी को अपना समर्थन देते हुए भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की इस दौरान कीमती लाल सैनी ने कहा जालंधर नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र का भविष्य सिर्फ और सिर्फ केडी भंडारी के हाथों में सुरक्षित हैं जिनका लक्ष्य इलाके का विकास और आपसी भाईचारे को मजबूत करना है इस दौरान बालकिशन बाली किशन लाल शर्मा गगन बाली काला बत्रा अजय अबरोल आदि भी उपस्थित रहे कीमती लाल सैनी ने कहा जालंधर नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र का जो विकास केडी भंडारी के कार्यकाल में हुआ उतना विकास कभी भी क्षेत्र का नहीं हुआ।



