
एमएल सहगल प्रधान सूर्य एंन्कलेव एक्सटेंशन जालंधर की अध्यक्षता में शिष्टमंडल ने चेयरमैन इंप्रूवमैंट ट्रस्ट को दिया मांग-पत्र
जालंधर (अमरजीत सिंह लवला) सूर्य एंन्कलेव एक्सटेंशन जालंधर के प्रधान एमएल सहगल प्रधान की अध्यक्षता में मंगलवार को एक शिष्टमंडल ने इंप्रूवमैंट ट्रस्ट के 94.97 एकड़ स्कीम 2011 के तहत इंप्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन से मुलाकात की। शिष्टमंडल की ओर से मुलाकात के दौरान सूर्य एन्कलेव एक्सटेंशन से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
जिसके उपरांत चेयरमैन इंप्रूवमैंट ट्रस्ट द्वारा एसई सतिंदर सिंह की ओर से निर्देश दिए गए कि दोमोरिया पुल से निकलने वाली सी-ब्लाक की 45 फुट रोड के दोनों ओर से अनाधाकिरित कब्जों को जल्द से जल्द हटाया जाए और प्रस्ताव नंबर 472 जो स्थानीय सरकार को पहले ही भेजा जा चुका है, उसे जल्द से जल्द पास करवाने के लिए रिमाइंडर भेजा जाए।
इसके साथ ही 120 फुटी रोड पर स्थित फैक्टरी गोवर्धन दास द्वारा किए गए कब्जों को भी हटाया जाए और सी-ब्लॉक से निकलने वाली हाई एक्सटेंशन तारों को भी अंडरग्राउंड किए जाने की मांग भी रखी गई। चेयरमैन की ओर से शिष्टमंडल को आश्वासन दिया गया कि उनकी मांगों का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। शिष्टमंडल में भारत भूषण, नरेश वालिया, संदीप कुमार, भारत भूषण खुल्लर और विश्व कपूर शामिल थे।



