
सेहत विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से लगाए गए इस कैंप में 100 लोगों को वैक्सीनेशन डोज़ दी
श्री राम सेवक मंडल और कालिया फाउंडेशन की ओर से स्थानीय पूरिया मंदिर में फ्री वैक्सीनेशन कैंप का किया आयोजन
जालंधर (ग्लोबल आजतक,अमरजीत सिंह लवला)
सेहत विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से समाज सेवा में अग्रणी संस्था श्री राम सेवक मंडल और कालिया फाउंडेशन की ओर से स्थानीय पूरिया मंदिर में फ्री वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया सेहत विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से लगाए गए इस कैंप में 100 लोगों को वैक्सीनेशन डोज़ दी गई। कालिया फाउंडेशन के सहयोग से लगाए गए इस कैंप में 45 प्लस लोगों को वैक्सीनेशन की डोज़ लगाई गई इस मौके पर प्रधान पापिंदर मेहता ने कहा कि की सभी लोगों को वैक्सीनेशन डोज़ अवश्य लखवानी चाहिए, ताकि इस भयंकर करोना बीमारी से बचा जा सके।
जैसा कि सभी को पता ही है कि हजारों की संख्या में लोग इस बीमारी से अपनी जान गवा चुके हैं, और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना अवश्य की जानी चाहिए। कालिया फाउंडेशन की प्रधान सुमन कालिया ने खुद वैक्सीनेशन करवा कर दूसरों को प्रेरित किया और कहा कि आज काजो दौर चल रहा है। वह बहुत ही भयंकर है, अपने बचाव के लिए मास्क का अवश्य प्रयोग करें।
कालिया फाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत कालिया ने बताया कि कालिया फाउंडेशन की ओर से पिछले कई कैंपों में मास्क, सैनिटाइजर, चप्पल, टॉवल, और राशन, वितरण किया गया, और कालिया फाउंडेशन स्वर्गीय श्रीमती कौशल्या देवी कालिया और स्वर्गीय लवल कालिया की याद में चलाई जा रही है, और फाउंडेशन की फाउंडर मोनिका कालिया का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद परिवारों की सहायता करना ही है।
सभी से यही अनुरोध है कि अपने हाथों को अच्छी प्रकार धो कर हीं किसी प्रकार की खाद्य सामग्री का सेवन करें अगर कहीं भी पानी उपलब्ध नहीं है, तो सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य किया जाए। इस मौके पर श्री राम सेवक मंडल के चेयरमैन बलदेव राज आहूजा, योगेश बंसल, पवन शर्मा, राकेश महाजन, एमपी सिंह आहलूवालिया, विनोद शर्मा, सहित कई गणमान्य व्यक्ति इस मौके पर उपस्थित थे।



