
लव्ली संदल बँटी और उनके युवा साथी और कई परिवार आप पार्टी में शामिल
जालंधर (अमरजीत सिंह लवला) आम आदमी पार्टी पंजाब जालंधर वेस्ट के उम्मीदवारी शीतल अंगुराल द्वारा आज लव्ली संदल बँटी, और उनके युवा साथी और अनेको परिवार जैसे ज्योति भगत, मनी सचदेवा, संदीप सलवान सोनू भगत और अन्य युवा साथी को आम आदमी पार्टी में सम्मिलित होने पर उनके गले में हार डालें व दिल की गहराइयों से हार्दिक स्वागत किया। लव्ली संदल ने कहा की हम शीतल अग्रवाल को भारी मतों से जीता कर विधानसभा में भेजेंगे।



