स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारूचक, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह की उपस्थिति में पटियाला, जालंधर और अमृतसर के नगर निगम कमिश्नरों; पटियाला, मोहाली, जालंधर, अमृतसर, पठानकोट और तरनतारन के अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर; और रजासांसी, नरोट जैमल सिंह, खेमकरण, तरनतारन, सनौर, देवीगढ़, घनौर, घग्गा, भादसों, घड़ूआं, गोराया, शहकोट, भोगपुर और बिलगा के नगर परिषद व नगर पंचायत अधिकारियों के साथ बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में चल रहे विकास परियोजनाओं को तेजी से पूरा किया जाए।
बैठक की शुरुआत में डॉ. रवजोत सिंह ने विभिन्न योजनाओं जैसे स्वच्छ भारत मिशन, अमरुत मिशन, 15वें वित्त आयोग आदि योजनाओं के तहत चल रही परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिया कि विकास कार्यों में उच्च स्तर की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जिन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का डीपीआर कार्य पूरा हो चुका है, उनके टेंडर जल्द से जल्द जारी कर काम शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के साथ समन्वय कर सीवरेज और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए पंचायत भूमि की पहचान जल्द करवाई जाए। यदि कहीं पंचायत भूमि उपलब्ध न हो, तो जिला प्रशासन से तालमेल करके निजी भूमि का चयन कर, सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार भूमि दर सुनिश्चित की जाए।
कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का सपना है कि राज्य के शहरों को कचरा मुक्त किया जाए। इसलिए उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारियों से कहा कि कहीं भी कचरे के ढेर नहीं होने चाहिए। इसके लिए डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण और उचित निपटान पर विशेष ध्यान दिया जाए।
स्थानीय निकाय मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि प्रतिदिन अपने क्षेत्र में सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सीवरेज की सफाई भी समय-समय पर आवश्यकतानुसार करवाई जाए, ताकि सीवरेज का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों और गलियों में न आए। इसके अलावा, शहरवासियों को पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जाए। स्ट्रीट लाइट्स को चालू हालत में रखना और तालाबों की सफाई व सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि विकास कार्यों के लिए सरकार के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इसलिए, यदि किसी शहरी स्थानीय इकाई को अन्य कार्यों के लिए फंड की आवश्यकता हो, तो उसकी पूरी प्रस्तावना तैयार करके मुख्य कार्यालय को भेजी जाए।
इस अवसर पर बैठक में विधायकों में एस.एस. आहलूवालिया, गुरदेव सिंह मान, गुरलाल घनौर, अजीत पाल सिंह कोहली, डॉ. चरनजीत सिंह, इंदरजीत कौर मान, रमन अरोड़ा, जीवन जोत कौर, दलबीर सिंह टोंग के अलावा स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तेजवीर सिंह, विभाग के निदेशक गुरप्रीत सिंह खैहरा, पी.एम.आई.डी.सी. के सीईओ दीप्ति उप्पल, विभाग के अन्य अधिकारी और आम आदमी पार्टी के हल्का इंचार्ज विशेष रूप से बैठक में उपस्थित थे।