
IND vs ENG 1st Test LIVE
इंग्लैंड की पारी सवारने में जुटे रूट और सिबली, बुमराह-अश्विन की कसी गेंदबाजी
India vs England 1st Test, Day 1, Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चेन्नई (Chennai) के चेपक (Chepauk) मैदान में टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
5 फ़रवरी 2021, 13:18 बजे
42 ओवर के बाद England का स्कोर 92/2 (पहली पारी)
42 ओवर खत्म होने के बाद England का स्कोर 92 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. Dominic Sibley (35 रन) और Joe Root (18 रन) क्रीज पर हैं. पहली पारी में अब तक भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट लिये. इंग्लैंड ने अब तक रोरी बर्न्स (33) और डेनियल लॉरेंस (0) के विकेट गंवाए.
5 फ़रवरी 2021, 12:39 बजे
33 ओवर के बाद England का स्कोर 77/2
33 ओवर खत्म होने के बाद England का स्कोj 77 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. Dominic Sibley (28 रन) और Joe Root (11 रन) क्रीज पर हैं.
5 फ़रवरी 2021, 11:38 बजे
लंच ब्रेक तक England का स्कोर 67/2
मुकाबले के पहले सत्र में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की है. बुमराह-अश्विन ने इंग्लैंड को दिए शुरुआती झटके दिए और दो विकेट झटका लिए हैं. रोरी बर्न्स और डेनियल लॉरेंस आउट हो गए हैं.



