Thursday, July 10, 2025
Google search engine
HomeदेशIllegal Immigration: 'अवैध आव्रजन को बढ़ावा देने वालों को बर्दाश्त नहीं करेगा...

Illegal Immigration: ‘अवैध आव्रजन को बढ़ावा देने वालों को बर्दाश्त नहीं करेगा अमेरिका’, दूतावास का बयान

अमेरिका में अवैध तरीके से या सामूहिक आव्रजन को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ  सख्त कार्रवाई होगी। भारत में अमेरिकी दूतावास ने सोमवार को यह साफ कर दिया कि ऐसे लोगों को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

अमेरिका ने साफ कहा है कि जो लोग अमेरिका में अवैध तरीके से और सामूहिक आव्रजन को को बढ़ावा देते हैं, उन्हें वह किसी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा। यह बात भारत में अमेरिकी दूतावास ने सोमवार को एक बयान में कही।

एक बयान में, अमेरिकी दूतावास ने यह भी कहा कि अमेरिका ने विदेशी सरकारी अधिकारियों और ऐसा करने वाले अन्य लोगों को लक्षित करते हुए नए वीजा प्रतिबंध लगाए हैं। यह बयान दूतावास के एक्स हैंडल पर साझा किया गया।
ट्रंप प्रशासन की कड़ी कार्रवाई के बाद आया बयान
यह सब हाल ही में अमेरिका के लॉस एंजेलिस में अवैध आव्रजन के खिलाफ ट्रंप प्रशासन की कड़ी कार्रवाई के बाद कहा गया है, जो ट्रंप प्रशासन की नीतियों के तहत हो रही है। बयान में कहा गया है, ‘हम उन लोगों को बर्दाश्त नहीं करेंगे जो अमेरिका में अवैध और सामूहिक आव्रजन की सुविधा प्रदान करते हैं।’
दूतावास ने ये भी चेतावनी दी
बयान में यह भी कहा गया है कि अमेरिका ने कई अपराधी गिरोहों को आतंकवादी संगठनों के रूप में चिह्नित किया गया है, क्योंकि वे अवैध आव्रजन और मानव तस्करी को बढ़ावा दे रहे थे। दूतावास ने यह भी चेतावनी दी कि अगर कोई देश अपने नागरिकों को वापस लेने में सहयोग नहीं करता, तो उस देश के लोगों को अमेरिका आने में मुश्किलें हो सकती हैं और उनके लिए सख्त वीजा नियम लगाए जा सकते हैं।
कानूनी तरीके से यात्रा करने वालों का अमेरिका में स्वागत है
अमेरिकी दूतावास ने इससे पहले 10 जून को भी कहा था कि अमेरिका में जो लोग कानूनी तरीके से यात्रा करना चाहते हैं, उनका स्वागत है। लेकिन जो लोग अवैध तरीके से प्रवेश करते हैं, वीजा का गलत इस्तेमाल करते हैं, या अमेरिकी कानून तोड़ते हैं, उन्हें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Partners: wazamba legzo lemon casino kod na darmowe spiny https://fr-uniquecasino.com/ https://amunraitalia.com/ casinoly https://lemoncasinomagyar.com/ https://smokace-de.com/ casino en ligne amunra amunra
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments