Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
Homedelhiबिजली के खंभे पर चढ़कर तारों पर लेट गया युवक… करने लगा...

बिजली के खंभे पर चढ़कर तारों पर लेट गया युवक… करने लगा ये Demand

आंध्र प्रदेश के पार्वतीपुरम मान्यम ने एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसकी वजह से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. मंगलवार को मांडू बाबू नशे की हालत में बिजली के पोल पर चढ़ गया और तारों में लेट गया. घटना का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक मांडू बाबू ने पार्वतीपुरम मन्यम जिले के पलाकोंडा मंडल में रहता है. वह मंगलवार को अपनी मां से शराब के लिए पैसे मांग रहा था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. ऐसे में मांडू बाबू ने मां पर पैसे देने का दबाव बनाने के लिए इलेक्ट्रिक पोल पर चढ़ गया और बिजली के तारों पर लेट गया.

शराब पीने के लिए मांग रहा था पैसे

मांडू बाबू की मां को मंगलवार को पेंशन मिली थी. ऐसे में वो अपनी मां से पैसे मांग रहा था, लेकिन शराब पीने की वजह से माँ ने पैसे देने से मना कर दिया. मांडू बाबू पहले से ही शराब के नशे में था.

ऐसे में इलेक्ट्रिक पोल पर चढ़कर उसने जमकर हंगामा किया. गांव वालों ने जैसे ही मांडू बाबू को तार पर लेटा देखा तो तुरंत बिजली विभाग से बिजली की आपूर्ति बंद करवा दी.

तारों में लेटा रहा युवक

मांडू बाबू आधे घंटे से अधिक समय तक तारों में लेटा रहा. इस दौरान उसके परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने उसे नीचे आने के लिए कहा, लेकिन उसने नहीं सुनी. आखिरकार बड़ी मुश्किल से गांव वाले किसी मांडू बाबू को पोल से नीचे लेकर आए.

खंभे के ऊपर करने लगा डांस

हाल ही में उत्तर प्रदेश के नोएडा से ऐसा मामला सामने आया था. नोएडा सेक्टर 76 में एक व्यक्ति नशे की हालत में बिजली के टावर पर चढ़ गया और बिजली के खंभे के ऊपर डांस करने लगा.

युवक के कारण इलाके के आसपास भारी भीड़ भी जमा हो गई थी. लोग उन्हें नीचे आने के लिए मनाने की कोशिश भी कर रहे थे, लेकिन युवक ने किसी की नहीं सुनी. ऐसे में पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारियों की मदद से उसे नीचे उतारा गया.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments