Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
Homelatest NewsJalandhar: बिन बुलाए मेहमान से पूछा- भाई आप कौन? फिर शुरू हुआ...

Jalandhar: बिन बुलाए मेहमान से पूछा- भाई आप कौन? फिर शुरू हुआ खूनी खेल

पंजाब के जालंधर में एक शादी में एक अज्ञात मेहमान ने एक शख्स पर अपनी कार चढ़ा दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का कसूर इतना था कि उसने शराब के नशे में डांस करते हुए शादी में बिन बुलाए मेहमान से पूछ लिया था कि वह कहां से आया है. इस बात से आरोपी युवक इतना नाराज हो गया कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी.

जानकारी के मुताबिक, घटना जालंधर के बुलंदपुर रोड स्थित परशुराम नगर की है. घटना बीती रात शादी समारोह के दौरान घटी. थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस ने हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अस्पताल में कराया गया भर्ती

पुलिस ने बताया कि घटना रविवार देर रात की है. घटना में युवक बुरी तरह घायल हो गया था, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, मंगलवार को इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई. रविवार को परशुराम नगर निवासी 43 वर्षीय अमर के रिश्तेदारों के बीच शादी समारोह चल रहा था।

सभी रिश्तेदार डीजे पर डांस कर रहे थे. इसी बीच रात करीब 11 बजे पड़ोस में रहने वाला मोहन नाम का शख्स शराब के नशे में डांस करने पहुंचा.

नाचते-नाचते आरोपी ने मौके पर हंगामा करना शुरू कर दिया, जिसके चलते अमर ने पीड़िता को वहां से चले जाने को कहा. जब वह नहीं गया तो दोनों के बीच थोड़ा झगड़ा हुआ.

परिजनों के साथ करने लगा गाली-गलौज

रास्ते में मोहन अमर को धमकी देता है और चला जाता है. कुछ देर बाद आरोपी मोहन दोबारा पंडाल में आया और अमर व अन्य परिजनों के साथ मारपीट व गाली-गलौज करने लगा.

शादी में आए रिश्तेदारों ने जब विरोध करना शुरू किया तो परशुराम नगर निवासी मोहन और राजवीर, गगन गग्गी और कुछ अज्ञात युवक उनकी कार में सवार हो गए और तेज गति से भीड़ में कार घुसा दी और अमर पर चला दी.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments