Tuesday, January 14, 2025
Google search engine
Homelatest Newsपुरानी ट्रेनों का गया जमाना! अब फिल्मों में दिखाई देगी 'Vande Bharat';...

पुरानी ट्रेनों का गया जमाना! अब फिल्मों में दिखाई देगी ‘Vande Bharat’; इस director को मिला सुनहरा मौका

रेलवे से हिंदी सिनेमा का नाता बहुत ही पुराना है। बीते साल आई फिल्म ‘लापता लेडीज’ की अधिकतर शूटिंग ट्रेन में हुई, जो सीधा इस फिल्म को इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर लेकर गई। इससे पहले आइकॉनिक फिल्म ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का शाह रुख खान और काजोल का ट्रेन का सीन आज भी ऑडियंस के दिल में बसा हुआ। इतना ही नहीं, ‘जब वी मेट’ में गीत की पहली ट्रेन छूटी तो उसके मन में बैचेनी शुरू हो गई।
हालांकि, अब बदलते जमाने के साथ ही सिनेमा भी स्पीड पकड़ने वाला है, क्योंकि अब जल्द ही फिल्मों में वेस्टर्न रेलवे की सबसे फास्ट ट्रेन ‘वंदे भारत’ का स्क्रीन पर डेब्यू हो रहा है। ये पहली बार है जब वेस्टर्न रेलवे की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन ने कमर्शियल प्रोडक्शन और फिल्मों को शूटिंग की परमिशन दी है।

सप्ताह में इस दिन ‘वंदे भारत’ में शूटिंग कर पाएंगे फिल्ममेकर?

हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, वेस्टर्न रेलवे के आधिकारी ने बताया कि उन्होंने बुधवार को मुंबई सेंट्रल पर खड़ी ‘वंदे भारत’ में शूटिंग की परमिशन क्यों दी। उन्होंने बताया कि उनकी मुंबई से अहमदाबाद के रूट पर जाने वाली दो ट्रेन बुधवार को नहीं छाती हैं, उन्हें मेंटेनन्स के लिए यार्ड या कार शेड में पार्क किया जाता है।वेस्टर्न रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सभी पॉलिसी गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए ही उन्होंने ना चलने वाली ट्रेन में शूटिंग की परमिशन दी है। उनका कहना है कि फिल्म की शूटिंग से रेलवे ने गैर-किराए के रूप में तकरीबन 23 लाख रुपए कमाए, जोकि मुंबई से अहमदाबाद एक तरफ की यात्रा यानी कि 20 लाख से थोड़ा ज्यादा ही है।

इस डायरेक्टर को मिला ‘वंदे भारत में शूट करने का मौका

वेस्टर्न रेलवे के चीफ पीआरो विनीत अभिषेक ने ये भी कहा है कि कमर्शियल कामों के लिए वह एक गाइडलाइंस के तहत रेलवे की परमिशन दे देते हैं, लेकिन ये पहली बार है जब सेमी हाई फास्ट स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ने ट्रेन में फिल्मों को शूटिंग की परमिशन दी है।
आपको बता दें कि अवॉर्ड विनिंग और पीकू से लेकर विकी डोनर और आई वॉन्ट टू टॉक जैसी सफल फिल्में देने वाले फिल्म मेकर शूजित सिरकार वह पहले डायरेक्टर हैं, जिन्होंने खड़ी ‘वंदे भारत’ में मुंबई सेंट्रल में शूटिंग की है। उनकी फिल्म में ही सबसे पहले आपको वंदे भारत ट्रेन पर्दे पर देखने को मिलेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments