चंडीगढ़ में स्वाइन फ्लू का पहला मामला सामने आया है। एक डॉक्टर में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। एक दिन पहले ही स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू को लेकर एडवाइजरी जारी की थी।
चंडीगढ़ में स्वाइन फ्लू की एंट्री हो चुकी है। वीरवार को शहर में स्वाइन फ्लू का पहला मामला सामने आया है। स्वास्थ्य निदेशक सुमन सिंह के अनुसार एक डॉक्टर में संक्रमण की पुष्टि हुई है। उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। फिलहाल उसकी मॉनिटरिंग डॉक्टर कर रहे हैं। एक दिन पहले बुधवार को विभाग ने स्वाइन फ्लू को लेकर एडवाइजरी जारी की है। वहीं विभाग के अनुसार हर साल स्वाइन फ्लू के दो से तीन मामले आते हैं।
वहीं उन्होंने लोगों से अपील की है कि फ्लू के लक्षण सामने आने पर किसी तरह की लापरवाही न करें, तत्काल डॉक्टर को दिखाएं। भीड़ वाली जगहों पर न जाए और घर में अन्य सदस्यों से संपर्क में न रहें।
लोगों को बताया गया है कि संक्रमण के दौरान डॉक्टर द्वारा सलाह दी गई हो तो घर पर रहें। यात्रा न करें या काम या स्कूल न जाएं। अपने घर के भीतर अन्य सदस्यों से कम से कम संपर्क करें। लक्षणों के शुरू होने के सात दिनों तक या जब तक आप 24 घंटे तक लक्षण-मुक्त न हो जाएं, जो भी अधिक हो, दूसरों के साथ निकट संपर्क से बचें। वहीं कुछ पुरानी बीमारियों (मधुमेह, उच्च रक्तचाप, वायुमार्ग की बीमारी और हृदय रोग आदि) वाले लोग, 65 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वयस्क, 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चे और गर्भवती महिलाओं को गंभीर बीमारी का अधिक खतरा हो सकता है।