Monday, April 14, 2025
Google search engine
Homeमनोरंजनकिस सीन के लिए इस एक्ट्रेस को मिला था लीगल नोटिस, फैंस...

किस सीन के लिए इस एक्ट्रेस को मिला था लीगल नोटिस, फैंस को हुई थी बेचैनी

बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री हैं जिन्होंने ने एक फिल्म में किस सीन शूट किया था। इस किस सीन पर काफी विवाद हुआ। इसके लिए एक्ट्रेस को लीगल नोटिस भी दिया गया।

बॉलीवुड की फिल्मों में अगर किस और रोमांटिक सीन न हो तो फिल्म अधूरी मानी जाती है। रोमांटिक फिल्मों में कई अभिनेता और अभिनेत्रियां किस और रोमांटिक सीन करते हैं। ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कि एक ऐसी भी एक्ट्रेस रही हैं जिन्हें किस करने के लिए लीगल नोटिस मिला था।

किस के लिए इस एक्ट्रेस को मिला था कानूनी नोटिस
बॉलीवुड में एक्टर इमराम हाशमी को सबसे बड़ा सीरियल किसर माना जाता है. उनके साथ मल्लिका शेरावत का किस सीन काफी चर्चा का विषय रहा है। करीना कपूर, करिश्मा कपूर, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा और दीपिका पादुकोण भी किस सीन फिल्मा चुकी हैं। लेकिन आपने शायद ही सुना हो कि किसी एक्ट्रेस को किस सीन के लिए लीगल नोटिस मिला हो। जी हां ऐश्वर्या राय ऐसी एक्ट्रेस हैं जन्हें एक किस सीन ने कानूनी दांव पेंच में फंसा दिया था।

हैरान हो गईं थी ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय ने ‘धूम 2’ फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ कई रोमांटि सीन किए। उन्होंने ऋतिक के साथ एक किस सीन भी किया। इस किस सीन ने न सिर्फ विवाद पैदा किया बल्कि, किस के लिए उन्हें लीगल नोटि भी दिया गया। ऐश्वर्या राय ने इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में किया था। ऐश्वर्या राय बच्चन ने बताया कि ‘मैं वाकई बहुत हैरान हुई. इस सीन के लिए कई फैंस ने मुझे लीगल नोटिस भेजे.’

यूजर ने ऋतिक के साथ पर किस के लिए जताई थी बेचैनी
ऐश्वर्या के मुताबिक ‘धूम 2’ फिल्म में 2 किस सीन फिलमाए गए. इस पर कापी विवाद हुआ. ऐश्वर्या के फैंस ने ऋतिक के साथ उनके किस को लेकर बैचैनी जाहिर की। ऐश्वर्या ने इस किस सीने के बारे में बताया कि वह इस सीन के लिए राजी नहीं थीं। ऐश्वर्या ने बताया कि वह सिर्फ एक एक्ट्रेस हैं लेकिन उनसे किस सीन पर जवाब मांगा गया।

Partners: https://amunra-gr.com/ https://uniquecasinoes.com/ legzo nine casino lemon casino legzo no deposit bonus codes https://ninecasinoespanol.com/ casinozer librabet lemon casino
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments