रहाणे ने कहा, ‘हमें किसी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है। हमें अपने प्रदर्शन पर बहुत अधिक विचार करने की भी जरूरत नहीं है। गेंदबाजों के लिए यह मुश्किल प्रारूप है।’
आईपीएल 2025 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया और अपने अभियान का शानदार आगाज किया। वहीं, डिफेंडिंग चैंपियंस को अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद हार मिली। एक समय ऐसा लग रहा था कि केकेआर की टीम 200 का आंकड़ा पार कर जाएगी, लेकिन मिडिल ओवरों में विकेट गिरने से टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। इसके बाद बेंगलुरु के बल्लेबाजों ने केकेआर की गेंदबाजी को साधारण साबित किया। हार के बाद केकेआर के नए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि टीम और खिलाड़ियों को अभी घबराने की जरूरत नहीं है।
मौजूदा चैंपियन कोलकाता की टीम ने बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाई और आठ विकेट पर 174 रन ही बना सकी। आरसीबी ने 22 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर दिया। रहाणे ने कहा, ‘यह हमारा पहला मैच था। हमारे पास कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं जो आक्रामक होकर खेलना पसंद करते हैं। मैं कुछ खास विभाग की चर्चा नहीं करना चाहता हूं। हमने कुछ क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया। कुछ क्षेत्र ऐसे होते हैं जिनमें एक टीम और एक खिलाड़ी के रूप में सुधार की हमेशा गुंजाइश रहती है।’