अक्षय कुमार और अरशद वारसी की ‘जॉली एलएलबी 3’ इस साल सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है। अब फिल्म की नई रिलीज की तारीख का भी खुलासा हो चुका है।
अरशद वारसी अभिनीत ‘जॉली एलएलबी’ और अक्षय कुमार की ‘जॉली एलएलबी 2’ को दर्शकों और समीक्षकों का भरपूर प्यार मिला था। इन दोनों भागों की सफलता के बाद निर्माताओं ने फिल्म के तीसरे भाग का एलान कर दिया था। अक्षय और अरशद की आने वाली फिल्म जॉली एलएलबी 3 की रिलीज डेट सामने आ गई है। सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित यह फिल्म इस साल सितंबर में सिनेमाघरों में आएगी। इसमें सौरभ शुक्ला और हुमा कुरैशी भी अहम भूमिका में हैं।
फिल्म की रिलीज डेट
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक्स पर फिल्म की रिलीज डेट शेयर की। उन्होंने लिखा, ‘अक्षय कुमार-अरशद वारसी की ‘जॉली एलएलबी 3′ की रिलीज डेट लॉक हो गई। वायकॉम 18 स्टूडियोज ने 19 सितंबर 2025 को बहुप्रतीक्षित फिल्म जॉली एलएलबी 3 के लिए रिलीज डेट लॉक कर दी है, जो फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी फिल्म है। स्टार्स- अक्षय कुमार (जॉली मिश्रा के रूप में) और अरशद वारसी (जॉली त्यागी के रूप में), निर्देशक सुभाष कपूर।’
फिल्म का शूटिंग सेट