Thursday, January 16, 2025
Google search engine
Homeहेल्थ & फिटनेसपेशाब में झाग आना इन 5 बीमारियों की ओर करता है इशारा,...

पेशाब में झाग आना इन 5 बीमारियों की ओर करता है इशारा, लक्षण दिखते ही भागें डॉक्टर के पास

पेशाब में झाग आने के पीछे कई वजह हो सकती हैं, जिसपर ध्यान देकर आप गंभीर स्थिति से बच सकते हैं। आइए जानते हैं पेशाब में किन कारणों से झाग आता है?

क्या आपने कभी अपने पेशाब में झाग देखा है? अगर हां, तो एक बार अपनी जांच जरूर करा लें। हालांकि, कभी-कभी, पेशाब करते समय झाग आना सामान्य है, क्योंकि पेशाब की गति और अन्य कारक इसे प्रभावित कर सकते हैं। लेकिन अगर आपका आपको झागदार पेशाब हो रहा है, तो ऐसे में एक बार अपनी जांच जरूर करा लें। ऐसे संकेत कई बार गंभीर हो सकते हैं, जो आगे चलकर आपको मुसीबत में डाल सकते हैं। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे कारणों के बारे में बताएंगे, जिसकी वजह से पेशाब में झाग आ सकते हैं। आइए डॉ. विज्ञान मिश्रा, सोरिया डायग्नोस्टिक्स इंटरनेशनल के को-फाउंडर और सीईओ से जानते हैं पेशाब में झाग आने के क्या कारण हैं?

डिहाइड्रेशन हो सकती है वजह

पेशाब में झाग आने के पीछे कई वजह हो सकती हैं, जिसमें डिहाइड्रेशन की परेशानी होना काफी कॉमन है। शरीर में पानी की कमी के कारण पेशाब का रंग पीला नजर आता है। इसके साथ-साथ पानी में कमी के कारण पेशाब में मौजूद प्रोटीन डाइल्यूट नहीं हो पाता है, जिसकी वजह से यूरिन में झाग जैसा नजर आ सकता है।

किडनी की हो सकती है परेशानी

किडनी में अगर किसी तरह की समस्या हो जाए, तो इस स्थिति में पेशाब में झाग बन सकता है। दरअसल, किडनी में खराबी की वजह से पेशाब में झाग आने लगता है, यह प्रोटीन्यूरिया की ओर इशारा करता है। ऐसे में तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें।

डायबिटीज के कारण पेशाब में आ सकता है झाग

पेशाब में झाग आने के पीछे डायबिटीज की परेशानी हो सकती है। दरअसल, जब हमारे शरीर में काफी ज्यादा शुगर की मात्रा बढ़ जाती है, तो यह पेशाब के जरिए शरीर से बाहर निकलने लगता है। ऐसी स्थिति में पेशाब में झाग नजर आ सकता है।

नेफ्रोटिक सिंड्रोम में आ सकता है पेशाब में झाग

यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें शरीर का कोई भी अंग प्रभावित हो सकता है। इसमें किडनी भी आपकी प्रभावित हो सकती है, जिसकी वजह से पेशाब में झाग नजर आ सकता है। ऐसे संकेतों को इग्नोर न करें और फौरन अपने डॉक्टर की सलाह लें। ताकि आपका इलाज समय पर शुरू हो सके।

झागदार पेशाब के लक्षण – Signs of Foamy Urine in Hindi

पेशाब करते समय झाग आने की पहचान टॉयलेट बाउल या पेशाब के कंटेनर में अत्यधिक बुलबुले या झाग की मौजूदगी से हो सकती है। ये बुलबुले लंबे समय तक बने रह सकते हैं। ऐसे संकेतों को इग्नोर न करें और तुरंत अपनी जांच कराएं। आइए जानते हैं कुछ अन्य लक्षणों को विस्तार से

  1. भूख न लगना
  2. मतली और उल्टी
  3. हाथों, पैरों और चेहरे में सूजन
  4. गहरे रंग का पेशाब
  5. सामान्य कमजोरी महसूस होना, इत्यादि
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments